अरवल( बिहार) : टेरर फंडिंग को लेकर जिले के मोथा गांव में पुलिस ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में बिहार पुलिस, विजिलेंस, रेलवे पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम शामिल थी. इस छापेमारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है.
शुक्रवार को इस गांव के निवासी मोहम्मद कलीम के घर उत्तर प्रदेश पुलिस और स्थानीय पुलिस सहित कई जांच एजेंसियों की टीम ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि कलीम के घर पुलिस की छापेमारी टेरर फंडिंग और गोंडा में बम विस्फोट में संलिप्तता को लेकर की गई. छापेमारी के समय घर में केवल महिलाएं ही थी.
ये भी पढ़ें: राजधानी में CAA और NRC के विरोध में बने कई शाहीन बाग, फैसला वापस लेने तक आंदोलन रहेगा जारी
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद कलीम रेलवे टिकट में हेराफेरी कर टेरर फंडिंग करता था. हालांकि बाहर से आई पुलिस की टीम इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही थी. वहीं स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी भी कुछ बताने में असमर्थता जाहिर करते रहे. बहरहाल, पुलिस ने कलीम के घर से क्या बरामद किया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.