लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के 5 सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया गया है. कार्यकाल का विस्तार केवल तब तक प्रभावी होगा जब तक नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अपना काम शुरू नहीं कर देता.
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का चयन करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल 8 अप्रैल 2020 को पूरा हो रहा है. अभी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पूरी तरह से अस्तित्व में नहीं आ सका है.
इस बीच माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रखने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने यूपीएसईएसएस बोर्ड के सभी 5 सदस्यों के कार्यकाल को विस्तार देने का फैसला किया है. 2 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले इन सदस्यों के कार्य विस्तार आदेश में कहा गया है कि इनका सेवा विस्तार नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के सक्रिय होने अथवा अगले 2 साल के लिए होगा. बोर्ड के सदस्यों के कार्यकाल विस्तार का आदेश प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से सात अप्रैल को जारी किया गया है.
विस्तार पाने वाले सदस्यों के नाम
डॉ. धीरेंद्र द्विवेदी, डॉ. हरेंद्र कुमार राय, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी और डॉ. ओम प्रकाश राय का कार्यकाल बढ़ाया गया है.