लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है. विधान परिषद सदस्यों के समाप्त हो रहे कार्यकाल के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव कराए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रमुख सचिव विधानसभा को रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने के लिए पत्र भेजा गया है.
आयोग ने चुनाव को लेकर शुरू की तैयारी
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर डॉ दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है. चुनाव कराए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. निर्वाचन आयोग ने प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे को पत्र भेजकर 12 विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचन को लेकर रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त करने और अन्य तैयारियों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
इन 12 सदस्यों का समाप्त हो रहा है कार्यकाल
जिन 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, समाजवादी पार्टी के नेता एमएलसी अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह, कांग्रेस में शामिल हो चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी का शामिल हैं. वहीं प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, राम जतन, लक्ष्मण आचार्य, वीरेंद्र सिंह व साहब सिंह सैनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
प्रत्याशी चयन की तेज होगी प्रक्रिया
जिन 12 सीटों पर विधान परिषद चुनाव होने हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी चयन को लेकर भी आने वाले दिनों में प्रक्रिया तेज हो जाएगी. सभी दल विधायकों की संख्या के आधार पर अपने विधान परिषद सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारने का काम करेंगे.