लखनऊः शहर में डेंगू की जद में सबसे ज्यादा गोमतीनगर, अलीगंज, इंदिरानगर और फैजुल्लागंज है. इन इलाको में पिछले 20 दिनों में करीब 80 मामले मिल चुके हैं. वहीं इस महीने में ही कुल मरीजों के 50 प्रतिशत मरीज मिले हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर में 96 मरीज मिले थे. जबकि इस महीने के बीते 20 दिनों में ही 100 के करीब लोग डेंगू की चपेट में आ चुके है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 280 के पास पहुंच गई है.
वहीं सीएमओ डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है. इसके लिए टीमें भी बढ़ाई गई है. 120 लोग फॉगिंग के लिए लगाया गया है, जोकि पहले 40-50 के करीब थे. वहीं एन्टी लार्वा के छिड़काव के लिए 75 लोगों को लगाया गया है.
लार्वा मिलने पर 68 घरों को नोटिस
नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कन्ट्रोल प्रोग्राम ( NVBDCP) के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. वहां जाकर निरीक्षण किया जा रहा. जहां मरीज के घर से लगे सभी घरों मे लार्वा की जांच की जा रही है. जिन घरों में लार्वा मिल रहा है. उन्हें नोटिस जारी की जा रही है. वही मंगलवार को 68 घरों को नोटिस जारी की गई. जिसमें पुराना लखनऊ के 24, आलमबाग के 14, गोमतीनगर के 16 और फैजुल्लागंज के 14 घर शामिल है.