लखनऊ: डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां राजधानी में जोर-शोर से चल रही है. हर तरफ इसे यादगार बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. चिकित्सीय और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी डिफेंस एक्सपो के दौरान अलग-अलग जगहों पर अस्थायी अस्पताल बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इस संबंध में गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में एक बैठक की गई.
- 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां शहर भर में पिछले कई दिनों से चल रही है.
- इन तैयारियों में हर तरह से आपतीय स्थिति से निपटने और किसी भी तरह की परेशानी होने से बचने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
- इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग भी कमर कसे हुए है.
- डिफेंस एक्सपो के दौरान किसी भी चिकित्सीय सेवा को देने के लिए शहर भर के अलग-अलग स्थानों में पांच जगह अस्थायी अस्पताल बनाए जाने हैं.
इस बारे में सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने आज एक बैठक की. जहां इन पांच अस्पतालों में नोडल अधिकारी बनाए जाने वाले प्रभारियों और जिला अस्पतालों के मुख्य अधिकारियों को शामिल किया गया.
इस बारे में लखनऊ सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि डिफेंस एक्सपो की तैयारियों के तहत ही हम शहर के अलग-अलग पांच हिस्सों में अस्थायी अस्पताल बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं. ये अस्पताल अवध शिल्पग्राम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, वृंदावन योजना और गोमती रिवरफ्रंट पर बनाए जाएंगे. यह सभी जगह डिफेंस एक्सपो के दौरान कवर होंगी. इसी वजह से इन जगहों पर अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः अत्यधिक ठंड और बारिश के चलते 8वीं तक के स्कूल आज बंद
इन अस्पतालों में लखनऊ के अस्पतालों के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और सीएमएस को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इन सभी के साथ आज हम यहां बैठक कर रहे हैं, ताकि उसकी रूपरेखा तैयार कर किसी भी तरह की फेरबदल होने पर उसकी सुनिश्चितता तय कर सकें. हमने पूरे प्रदेश से डॉक्टरों को बुलाया है, ताकि वह यहां पर अपनी सेवा दे सकें और किसी भी तरह की आपात और चिकित्सा की स्थिति में सुनियोजित तौर पर काम किया जा सके.
- डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ