ETV Bharat / state

लखनऊ: तेलंगाना के 99 मजदूरों की गुहार, घर पहुंचा दो सरकार - lockdown 5.0 guidelines

यूपी की राजधानी लखनऊ में तेलंगाना के 99 प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. उन्होंने योगी सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए घर पहुंचाने की मांग की है.

प्रवासी मजदूर.
प्रवासी मजदूर.
author img

By

Published : May 31, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:05 PM IST

लखनऊ: तेलंगाना के 99 प्रवासी मजदूरों ने यूपी सरकार से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है. सभी प्रवासी मजदूर डॉ. शकुंतला पुनर्वास मिश्रा विश्वविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद हैं. ये सभी तेलंगाना के रहने वाले हैं और सुनौली (नेपाल बॉर्डर के पास) में काम करते थे.

जानकारी देते प्रवासी मजदूर.

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के चलते इनका रोजगार छिन गया. तकरीबन 2 महीने से ये बेरोजगार हैं. न ही इनके पास किसी तरह का कोई काम है और न ही खाने-पीने की कोई सुविधा. इसलिए इन्होंने प्रदेश सरकार से घर पहुंचाने (तेलंगाना) की गुहार लगाई है.

मजदूरों ने बताया कि करीब 2 महीने से ये बेरोजगार हैं. इस मुश्किल की घड़ी में इनके मालिकों ने भी इनका साथ छोड़ दिया. इन्होंने उत्तर प्रदेश और तेलंगाना सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि वे काफी परेशान हैं. खाने-पीने की काफी समस्या है. परिवार के लोग भी काफी तकलीफ में हैं.

मजदूरों ने बताया कि वे नेपाल बॉर्डर सुनौली क्षेत्र से आए हैं और हैदराबाद के महबूब नगर के रहने वाले हैं. किसी तरह भटकते-भटकते वे यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें घर पहुंचा दिया जाए.

इसे भी पढ़ें- श्रमिकों के मुद्दे पर योगी सरकार कर रही राजनीति: रामगोविंद चौधरी

लखनऊ: तेलंगाना के 99 प्रवासी मजदूरों ने यूपी सरकार से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है. सभी प्रवासी मजदूर डॉ. शकुंतला पुनर्वास मिश्रा विश्वविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद हैं. ये सभी तेलंगाना के रहने वाले हैं और सुनौली (नेपाल बॉर्डर के पास) में काम करते थे.

जानकारी देते प्रवासी मजदूर.

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के चलते इनका रोजगार छिन गया. तकरीबन 2 महीने से ये बेरोजगार हैं. न ही इनके पास किसी तरह का कोई काम है और न ही खाने-पीने की कोई सुविधा. इसलिए इन्होंने प्रदेश सरकार से घर पहुंचाने (तेलंगाना) की गुहार लगाई है.

मजदूरों ने बताया कि करीब 2 महीने से ये बेरोजगार हैं. इस मुश्किल की घड़ी में इनके मालिकों ने भी इनका साथ छोड़ दिया. इन्होंने उत्तर प्रदेश और तेलंगाना सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि वे काफी परेशान हैं. खाने-पीने की काफी समस्या है. परिवार के लोग भी काफी तकलीफ में हैं.

मजदूरों ने बताया कि वे नेपाल बॉर्डर सुनौली क्षेत्र से आए हैं और हैदराबाद के महबूब नगर के रहने वाले हैं. किसी तरह भटकते-भटकते वे यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें घर पहुंचा दिया जाए.

इसे भी पढ़ें- श्रमिकों के मुद्दे पर योगी सरकार कर रही राजनीति: रामगोविंद चौधरी

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.