लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 82501/82502 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. कल से तेजस का संचालन फिर शुरू होगा. सप्ताह में छह दिन तेजस दौड़ेगी. इससे लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ आने जाने वाले यात्रियों को सफर में बड़ी सहूलियत मिलेगी. रेलवे प्रशासन की तरफ से तेजस के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जमसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 82501/82502 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस बुधवार से 18 जुलाई तक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार सप्ताह में 6 दिन संचालित की जाएगी. मंगलवार को तेजस का संचालन नहीं किया जाएगा. यह ट्रेन 22 जुलाई से सप्ताह में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार रविवार और सोमवार को संचालित होगी.
गौरतलब है कि कोरोना के चलते देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था. बीच में एक बार फिर से इस ट्रेन को शुरू किया गया था. लेकिन रेलवे प्रशासन ने कुछ दिन बाद फिर इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया. अब एक बार फिर बुधवार सुबह से तेजस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी.