ETV Bharat / state

विशम्भर दयाल आत्महत्या प्रकरण: इंस्पेक्टर हरिप्रसाद, दारोगा समेत अन्य आरोपी जाएंगे जेल!

राजधानी स्थित सचिवालय के बापू भवन में IPS रजनीश दूबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल के आत्महत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. गिरफ्तारी के डर से तत्कालीन औरास इंस्पेक्टर हरिप्रसाद अहिरवार, दारोगा तमीजुउद्दीन समेत अन्य नामजद आरोपी भूमिगत हो गए हैं.

विशम्भर दयाल
विशम्भर दयाल
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 1:53 AM IST

लखनऊः सचिवालय के बापू भवन में IPS रजनीश दूबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल के आत्महत्या के मामले में नामजद आरोपी तत्कालीन औरास इंस्पेक्टर हरिप्रसाद अहिरवार, दारोगा तमीजुउद्दीन समेत अन्य आरोपियों की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. गिरफ्तारी के डर से इंपेक्टर समेत अन्य नामजद आरोपी भूमिगत हो गए हैं. ACP हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है.

मृतक विशम्भर दयाल के भाई ओमप्रकाश ने बीते मंगलवार को लखनऊ के हुसैनगंज थाने में उन्नाव के औरास के तत्कालीन एसएचओ हरि प्रसाद अहिरवार, दरोगा तमीजुउद्दीन समेत बहन के ससुर सूरत, चचिया ससुर बाबूलाल, उनका बेटा पप्पू गौतम, पड़ोसी बृजेश चौरसिया, सतीश कुमार, रामशंकर, संजीव यादव व अन्य लोगों को FIR दर्ज कराया था. आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, एससीएसटी और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि, परिवारीजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. ओमप्रकाश ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआइ जांच तथा आरोपित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है.

बता दें कि 30 अगस्त को बापू भवन के आठवें तल पर स्थित कार्यालय में विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी. लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. विशंभर दयाल ने उन्नाव पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने आइजी लखनऊ को जांच सौंपी थी, जिसके बाद औरास थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर व विवेचक को निलंबित कर दिया गया था. मंगलवार को तत्कालीन इंस्पेक्टर व विवेचक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एसीपी हजरतगंज का कहना है कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है. ओमप्रकाश ने आरोपित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और उन्हें सर्विस से बर्खास्त करने की मांग की है. आरोप है कि पुलिस की वजह से उनके भाई की जान गई है.

इसे भी पढ़ें-सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार


एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि विशम्भर दयाल ने सुसाइड नोट में बहन के ससुरालीजन से विवाद और उन्नाव की औरास पुलिस पर प्रताड़ना का जिक्र किया है. विशम्भर दयाल की बहन रामदेवी का विवाह औरास के बहादुरपुर में हुआ था. संपत्ति बंटवारे को लेकर ससुराल वालों से उनकी बहन का मुकदमा चल रहा है. इसी दौरान मारपीट के एक मामले में बहन के ससुराल वालों ने विशम्भर दयाल उनकी बहन और भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना में तीनों का नाम हट गया था. रामदेवी की पड़ोसी से मारपीट हो गई. इसके बाद औरास पुलिस आरोपित पक्ष से मिलकर विशम्भर दयाल को प्रताड़ि‍त कर रही थी.

लखनऊः सचिवालय के बापू भवन में IPS रजनीश दूबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल के आत्महत्या के मामले में नामजद आरोपी तत्कालीन औरास इंस्पेक्टर हरिप्रसाद अहिरवार, दारोगा तमीजुउद्दीन समेत अन्य आरोपियों की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. गिरफ्तारी के डर से इंपेक्टर समेत अन्य नामजद आरोपी भूमिगत हो गए हैं. ACP हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है.

मृतक विशम्भर दयाल के भाई ओमप्रकाश ने बीते मंगलवार को लखनऊ के हुसैनगंज थाने में उन्नाव के औरास के तत्कालीन एसएचओ हरि प्रसाद अहिरवार, दरोगा तमीजुउद्दीन समेत बहन के ससुर सूरत, चचिया ससुर बाबूलाल, उनका बेटा पप्पू गौतम, पड़ोसी बृजेश चौरसिया, सतीश कुमार, रामशंकर, संजीव यादव व अन्य लोगों को FIR दर्ज कराया था. आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, एससीएसटी और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि, परिवारीजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. ओमप्रकाश ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआइ जांच तथा आरोपित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है.

बता दें कि 30 अगस्त को बापू भवन के आठवें तल पर स्थित कार्यालय में विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी. लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. विशंभर दयाल ने उन्नाव पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने आइजी लखनऊ को जांच सौंपी थी, जिसके बाद औरास थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर व विवेचक को निलंबित कर दिया गया था. मंगलवार को तत्कालीन इंस्पेक्टर व विवेचक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एसीपी हजरतगंज का कहना है कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है. ओमप्रकाश ने आरोपित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और उन्हें सर्विस से बर्खास्त करने की मांग की है. आरोप है कि पुलिस की वजह से उनके भाई की जान गई है.

इसे भी पढ़ें-सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार


एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि विशम्भर दयाल ने सुसाइड नोट में बहन के ससुरालीजन से विवाद और उन्नाव की औरास पुलिस पर प्रताड़ना का जिक्र किया है. विशम्भर दयाल की बहन रामदेवी का विवाह औरास के बहादुरपुर में हुआ था. संपत्ति बंटवारे को लेकर ससुराल वालों से उनकी बहन का मुकदमा चल रहा है. इसी दौरान मारपीट के एक मामले में बहन के ससुराल वालों ने विशम्भर दयाल उनकी बहन और भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना में तीनों का नाम हट गया था. रामदेवी की पड़ोसी से मारपीट हो गई. इसके बाद औरास पुलिस आरोपित पक्ष से मिलकर विशम्भर दयाल को प्रताड़ि‍त कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.