लखनऊ: राजधानी में अब कोरोना वायरस की जांच और तेज होगी, इसके लिए आने वाले दिनों में भी टीबी मशीन के माध्यम से कोरोना वायरस की जांच में की जाएगी, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना के संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर इलाज हो सकेगा. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं और स्वास्थ विभाग में सभी मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग से इस भी बारे में जानकारी साझा की गई है
टीबी मशीन करेगी कोरोना की जांच
कोरोना वायरस की जांच के लिए अब टीबी की जांच करने वाली मशीन ही सहारा बनेगी, जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा कोरोना के संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उचित इलाज और उपचार दिया जा सके. कोरोना की जांच बढ़ाने के लिए अब प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों में टीबी की जांच करने वाली सीबी नॉट मशीन से कोरोना की जांच की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 1000 कैटरीज जांच किट भिजवा दी हैं.
डॉ. संतोष कुमार के अनुसार
डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि वैज्ञानिकों ने टीबी मरीज की जांच करने वाली सीबी नॉट मशीन में एक ऐसी नई तकनीक बनाई गई है, जिससे कोरोना की भी जांच हो जाएगी. इसके बाद अब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को इससे संबंधित तमाम तरह की तकनीकी जानकारी साझा कर दी गई हैं, जिसके बाद इन जगहों पर इस टीबी की जांच करने वाली सीबी नॉट मशीन से ही कोरोना की जांच भी हो पाएगी.
सात शहरों में होगी टेस्टिंग
केजीएमयू की माइक्रोबॉयलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीबी नॉट मशीन से जांच करने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से 240 कैटगिरी गई है. इसमें मरीज का सैंपल मशीन में डाल दिया जाएगा. यह एक ऑटोमेटिक मशीन है, इसके जरिए टीबी मरीजों की जांच करने में 2 घंटे लगते थे, लेकिन कोरोना के मरीजों की जांच महज एक घंटे में हो सकेगी. इसकी टेस्टिंग प्रदेश के 7 शहर लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, इटावा, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़ में अभी शुरू होगी, जहां पर इस मशीन के जरिए कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी.