लखनऊः राजधानी के अवध शिल्पग्राम में आज 24वें हुनर हाट का समापन हो गया. इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश के शिल्पकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये जाने के लिए हुनर हाट का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है. लखनऊ में लगे हुनर हाट में करीब 29 लाख से ज्यादा लोगों ने हुनर हाट में भ्रमण किया. इस दौरान खरीदारी कर देश के कोने-कोने से आये हुनरमंद बंधुओं का हौसला बढ़ाया. हुनर हाट में लगे सांस्कृतिक पंडाल में देश के नामी कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस दिखा कर सबको मंत्रमुग्ध किया.
शिल्पकारों को रोजगार उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. इस मौके पर हमने शिल्पकारों को देश और विदेश में नाम कमाने और उनको आर्थिक स्थिति से मजबूत करने के लिये 75 हुनर हाट आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. हुनर हाट के जरिये 7 लाख 50 हजार शिल्पकारों को रोजगार उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. 25वां हुनर हाट कर्नाटक के मैसूर में 6 तारीख से शुरू हो चुका है. 20 फरवरी को दिल्ली में हुनर हाट का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा गोवा, मध्यप्रदेश के इंदौर जैसे बड़े शहरों में हुनर हाट का आयोजन किया जाना है. विदेशों से भी हुनर हाट की डिमांड आ रही है, जल्द ही विदेशों में भी भारत के पारंपरिक शिल्पकारों की प्रतिभा दिखेगी.
मुख्तार अब्बास नकवी ने समापन समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यूपी में इसे सफल बनाने में सीएम ने काफी योगदान दिया है. यहां लगा हुनर हाट ऐसा है जो अपने तय समय से ज्यादा दिन तक लगा रहा.