ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव: सामान खरीदते-बेचते वक्त बरतें ये सावधानियां

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीं अब सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में बाजारों में सामान खरीदते और बेचते वक्त क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. इन सभी सवालों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष अवस्थी से बातचीत की.

सामान खरीदते-बेचते वक्त बरतें सावधानियां
सामान खरीदते-बेचते वक्त बरतें सावधानियां
author img

By

Published : May 10, 2020, 1:09 PM IST

लखनऊ: दुनिया में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है. अब तक दुनिया में 40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से लगभग 13 लाख लोग ठीक भी हो गए हैं, वहीं दो लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाईं है.

अगर भारत के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो अब तक भारत में 60 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 2000 से ज्यादा लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाईं है.

अब इस कोरोना वायरस की चपेट में सब्जी विक्रेता और दुकानदार भी आने लगे हैं. बाजारों में सामान खरीदते-बेचते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने डॉक्टर से बात की.

सामान खरीदते-बेचते वक्त बरतें ये सावधानियां

कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर के सुझाव

आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि बाजार में सामान खरीदते-बेचते वक्त सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें. मुंह पर मास्क लगाएं. हाथों में ग्लव्स को पहने रखें. इसके साथ ही बार-बार अपने हाथों को सेनिटाइज भी करते रहना चाहिए. डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि सब्जी और फल आदि खरीदने के बाद घर में बहते हुए पानी में अच्छे से धुल कर ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए.

65 या उससे अधिक आयु के लोग रहें ज्यादा सतर्क

बातचीत में डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि 65 या उससे अधिक आयु के लोगों को इससे बचाव की ज्यादा जरूरत है. साथ ही साथ ऐसे लोग जिन्हें जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं उन्हें और भी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.

यूपी सरकार ने लांच किया आयुष सुरक्षा कवच ऐप

डॉक्टर मनीष अवस्थी ने कोरोना संकट से बचने के लिए और अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का सहारा लेने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष सुरक्षा कवच लॉन्च किया है. इसमें आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी आदि की औषधियों और इम्यूनिटी बढ़ाने के विषय में बताया गया है.

ज्यादा से ज्यादा लोग करें इन्स्टाल

आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष अवस्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सभी लोगों को सलाह दी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयुष कवच ऐप को डाउनलोड कर इसका फायदा उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.

लखनऊ: दुनिया में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है. अब तक दुनिया में 40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से लगभग 13 लाख लोग ठीक भी हो गए हैं, वहीं दो लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाईं है.

अगर भारत के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो अब तक भारत में 60 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 2000 से ज्यादा लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाईं है.

अब इस कोरोना वायरस की चपेट में सब्जी विक्रेता और दुकानदार भी आने लगे हैं. बाजारों में सामान खरीदते-बेचते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने डॉक्टर से बात की.

सामान खरीदते-बेचते वक्त बरतें ये सावधानियां

कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर के सुझाव

आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि बाजार में सामान खरीदते-बेचते वक्त सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें. मुंह पर मास्क लगाएं. हाथों में ग्लव्स को पहने रखें. इसके साथ ही बार-बार अपने हाथों को सेनिटाइज भी करते रहना चाहिए. डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि सब्जी और फल आदि खरीदने के बाद घर में बहते हुए पानी में अच्छे से धुल कर ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए.

65 या उससे अधिक आयु के लोग रहें ज्यादा सतर्क

बातचीत में डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि 65 या उससे अधिक आयु के लोगों को इससे बचाव की ज्यादा जरूरत है. साथ ही साथ ऐसे लोग जिन्हें जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं उन्हें और भी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.

यूपी सरकार ने लांच किया आयुष सुरक्षा कवच ऐप

डॉक्टर मनीष अवस्थी ने कोरोना संकट से बचने के लिए और अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का सहारा लेने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष सुरक्षा कवच लॉन्च किया है. इसमें आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी आदि की औषधियों और इम्यूनिटी बढ़ाने के विषय में बताया गया है.

ज्यादा से ज्यादा लोग करें इन्स्टाल

आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष अवस्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सभी लोगों को सलाह दी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयुष कवच ऐप को डाउनलोड कर इसका फायदा उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.