लखनऊ: रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सीएम योगी ने दो अगस्त को प्रदेश में मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति दी है. सीएम ने यह फैसला प्रदेश के मिठाई व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए लिया है. बता दें कि कोविड-19 के चलते प्रदेश में शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
वर्तमान में कोविड-19 और संचारी रोगों पर नियंत्रण के उद्देश्य से प्रदेश में विशेष स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसके चलते प्रत्येक शनिवार और रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बंदी की जा रही है. ऐसे में मिठाई व्यापारियों ने सरकार से दुकान खोलने की अनुमति मांगी थी. व्यापारियों का कहना था कि दुकान बंद होने से उन्हें काफी नुकसान होगा. प्रदेश सरकार ने व्यापारियों की मांग को स्वीकार करते हुए रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें खोलने के निर्देश दिए थे.
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम ने इस बार भी राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को निशुल्क सफर की सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ दो अगस्त को 12 बजे से तीन अगस्त की मध्य रात्रि यानी 12 बजे तक मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. इस दिन पुलिस को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए. कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए. इसके साथ ही पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएंगे.