ETV Bharat / state

up election 2022: मुद्दाविहीन विपक्ष के भ्रम को तोड़ेगी बीजेपी, ये है रणनीति - लखनऊ खबर

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय (BJP state headquarter) पर आज विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 (assembly elections 2022) को लेकर रणनीति तैयार की गई. साथ ही बैठक में पार्टी के प्रकोष्ठों और विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई.

बीजेपी कार्यालय पर बैठक.
बीजेपी कार्यालय पर बैठक.
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:55 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 (assembly elections 2022) को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में तय हुआ कि 2022 के चुनाव से पहले मुद्दाविहीन विपक्ष के भ्रम के बारे में जनता को अवगत कराना है. इसके साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. बैठक में पार्टी के प्रकोष्ठों और विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही निचले स्तर तक विभागों, प्रकोष्ठों की संगठनात्मक इकाइयों का गठन अगस्त में पूर्ण करने का निर्णय लिया गया.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभागों-प्रकोष्ठों के नवनियुक्त संयोजकों और सह संयोजकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संगठन कों सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वग्राही बनाते हुए समाज के हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर काम किया है.

बीजेपी की बैठक
शहीदों को किया नमन.
'मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए'

स्वतंत्र देव ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय का स्वप्न साकार हो रहा है. आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नवनियुक्त संयोजकों-सह संयोजकों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. विपक्ष आज मुद्दाविहीन है. इसीलिए वह झूठ और भ्रम के सहारे लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम विपक्ष के झूठ को बेनकाब करें.

प्रदेश महामंत्री ने भविष्य की रखी कार्य योजना

प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने आगामी कार्ययोजना से पदाधिकारियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं जिले स्तर पर विभाग-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नए दायित्वों से जुड़े लोग जनता से अपना सीधा संवाद रखें. संगठन की नीतियों को जन-जन से जोड़कर इसे और अधिक व्यापक बनाएं. बंसल ने कहा कि भाजपा की यह रीति-नीति रही है कि पद उसके लिए शोभा नहीं, बल्कि जन सरोकारों से जुड़कर सेवा के भाव को गांव, मोहल्ले तक ले जाना है. जिन लोगों को नए दायित्व मिले हैं, वह ईमानदारीपूर्वक 2022 के लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाएं. कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों का नमन किया गया.

पढ़ें: लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे, चारों तरफ के रास्ते होंगे सील : राकेश टिकैत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में प्रदेश सह महामंत्री संगठन कर्मवीर, शिवकुमार पाठक और ओमप्रकाश श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 (assembly elections 2022) को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में तय हुआ कि 2022 के चुनाव से पहले मुद्दाविहीन विपक्ष के भ्रम के बारे में जनता को अवगत कराना है. इसके साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. बैठक में पार्टी के प्रकोष्ठों और विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही निचले स्तर तक विभागों, प्रकोष्ठों की संगठनात्मक इकाइयों का गठन अगस्त में पूर्ण करने का निर्णय लिया गया.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभागों-प्रकोष्ठों के नवनियुक्त संयोजकों और सह संयोजकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संगठन कों सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वग्राही बनाते हुए समाज के हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर काम किया है.

बीजेपी की बैठक
शहीदों को किया नमन.
'मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए'

स्वतंत्र देव ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय का स्वप्न साकार हो रहा है. आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नवनियुक्त संयोजकों-सह संयोजकों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. विपक्ष आज मुद्दाविहीन है. इसीलिए वह झूठ और भ्रम के सहारे लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम विपक्ष के झूठ को बेनकाब करें.

प्रदेश महामंत्री ने भविष्य की रखी कार्य योजना

प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने आगामी कार्ययोजना से पदाधिकारियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं जिले स्तर पर विभाग-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नए दायित्वों से जुड़े लोग जनता से अपना सीधा संवाद रखें. संगठन की नीतियों को जन-जन से जोड़कर इसे और अधिक व्यापक बनाएं. बंसल ने कहा कि भाजपा की यह रीति-नीति रही है कि पद उसके लिए शोभा नहीं, बल्कि जन सरोकारों से जुड़कर सेवा के भाव को गांव, मोहल्ले तक ले जाना है. जिन लोगों को नए दायित्व मिले हैं, वह ईमानदारीपूर्वक 2022 के लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाएं. कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों का नमन किया गया.

पढ़ें: लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे, चारों तरफ के रास्ते होंगे सील : राकेश टिकैत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में प्रदेश सह महामंत्री संगठन कर्मवीर, शिवकुमार पाठक और ओमप्रकाश श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.