लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि किसी भी नेता की दु:खद मौत पर बड़ा दिल दिखाने के लिए सभी पक्ष-विपक्ष के नेता श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन शर्म की बात रही कि एक दल ऐसा रहा, जिसका मुखिया श्रद्धांजलि देने तक नहीं आया. ये अपमान कल्याण सिंह का नहीं पूरे समाज और रामभक्तों का है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह इशारा समाजवादी पार्टी की तरफ था.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने कल्याण सिंह का जमाना देखा है. इतने महान नेता को पुष्पांजलि देने न आए, आप अगर नहीं आ पाए, तो आपने अपने दल के किसी नेता को भी नहीं भेजा, ये लोध समाज का नहीं, बल्कि पूरे रामभक्तों का अपमान है. विधानसभा चुनाव में रामभक्तों का अपमान करने वाले दल को अगर एक भी लोध वोट देते हैं, तो आत्महत्या करने जैसा है. उन्होंने कहा कि सीएम अपने पिता की मौत में श्रद्धांजलि देने नहीं गए, लेकिन यूपी के महान नेता कल्याण सिंह के निधन से लेकर 13वीं तक लगातार वह साथ रहें. कल्याण सिंह जैसे ईमानदार नेता इसी समाज ने दिया है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल्याण सिंह ने लोधी समाज में जन्म लेकर समाज का सम्मान बढ़ाया और भारतीय जनता पार्टी में आकर देश का सम्मान बढ़ाया. यह राष्ट्र सम्मान छोटी मोटी बात नहीं है. सोनिया हों या सपा-बसपा हो, जो राम के अस्तित्व को नकारते हैं, राम मंदिर के अस्तित्व को नकारते हैं, राम सेतु को नकारते हैं, राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं, शंकराचार्य की गिरफ्तारी करवाती है, शर्म आती है ऐसे दलों पर. सभी दल अखिलेश यादव हों या प्रियंका किसी को वोट नहीं देना है.
कार्यक्रम में उपस्थित कई लोध समाज के प्रतिनिधियों ने खड़े होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि जिसने राम भक्तों का अपमान किया, कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं गया, उस पार्टी को लोध समाज का एक भी वोट नहीं जाएगा. ऐसा हम संकल्प लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में बोले अरविंद केजरीवाल, सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन