ETV Bharat / state

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले, रेन वाटर हार्वेस्टिंग को जनआंदोलन बनाना होगा - डीएवी पीजी कॉलेज

लखनऊ के डीएवी पीजी कॉलेज की संगोष्ठी में पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी लगातार कम होता जा रहा है. इसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग को जन आंदोलन बनाना होगा.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 9:42 PM IST

लखनऊ: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह(Jal Shakti Minister Swatantra Singh) ने कहा कि प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी आज कम हो रहा है. पानी की कमी को पूरा करने के लिए हमको जल संरक्षण(water conservation) करना होगा. आम जीवन में उपयोग की अलग-अलग विधियों को अपनाकर हम पानी की बचत कर सकते हैं. जल है तो कल है.


जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने भाजपा के कैंट मंडल -3 में स्थित डीएवी पीजी कॉलेज, आर्य नगर में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जल का उपयोग प्रसाद की तरह करना चाहिए. पानी के अभाव में जीने वाला ही इसका मूल्य समझता है. आज जल है तो कल है की भावना को आत्मसात करते हुए प्रत्येक नागरिक को जल संरक्षण के अभियान के साथ जुड़ना पड़ेगा. उसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना पड़ेगा. समाज जब कोई योजना अपने हाथ में लेता है तभी योजना सफल होती है. इन गोष्ठियों का उद्देश्य ही समाज को जागरूक करना है. उनको समझाना है कि पानी की बचत कैसे हो सकती है, पानी को बर्बाद नहीं करना है.

यह भी पढे़ं:मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले, स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार कर रहे हैं पीएम मोदी


स्वतंत्र देव ने कहा कि यह देश हित और राष्ट्र के हित में है. उन्होंने कहा भूगर्भ जल में सुधार के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग(rain water harvesting) को जन आंदोलन बनाना होगा. जनसंख्या वृध्दि, शहरीकरण तथा औद्योगिकीकरण के कारण प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध जल की मात्रा लगातार कम हो रही है. जिससे उपलब्ध जल संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है तथा भूमिगत जलस्तर तेजी से गिर रहा है इसलिए जल संरक्षण की आवश्यकता है.

जल संरक्षण हमें घर में व घर के बाहर बाग बगीचों खेत खलियान हर जगह करना चाहिए. महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा ने भी जरूरी उपाय सुझाए. पूर्व विधायक सुरेश तिवारी मंडल अध्यक्ष विनायक पांडे, मंडल महामंत्री दिलीप गुप्ता आलोक विश्वकर्मा वार्ड अध्यक्ष अमन द्विवेदी व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं:स्वतंत्र देव सिंह का बयान, बेटी को छेड़ने वाले अपराधियों को नहीं बख्सा जाएगा

लखनऊ: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह(Jal Shakti Minister Swatantra Singh) ने कहा कि प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी आज कम हो रहा है. पानी की कमी को पूरा करने के लिए हमको जल संरक्षण(water conservation) करना होगा. आम जीवन में उपयोग की अलग-अलग विधियों को अपनाकर हम पानी की बचत कर सकते हैं. जल है तो कल है.


जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने भाजपा के कैंट मंडल -3 में स्थित डीएवी पीजी कॉलेज, आर्य नगर में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जल का उपयोग प्रसाद की तरह करना चाहिए. पानी के अभाव में जीने वाला ही इसका मूल्य समझता है. आज जल है तो कल है की भावना को आत्मसात करते हुए प्रत्येक नागरिक को जल संरक्षण के अभियान के साथ जुड़ना पड़ेगा. उसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना पड़ेगा. समाज जब कोई योजना अपने हाथ में लेता है तभी योजना सफल होती है. इन गोष्ठियों का उद्देश्य ही समाज को जागरूक करना है. उनको समझाना है कि पानी की बचत कैसे हो सकती है, पानी को बर्बाद नहीं करना है.

यह भी पढे़ं:मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले, स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार कर रहे हैं पीएम मोदी


स्वतंत्र देव ने कहा कि यह देश हित और राष्ट्र के हित में है. उन्होंने कहा भूगर्भ जल में सुधार के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग(rain water harvesting) को जन आंदोलन बनाना होगा. जनसंख्या वृध्दि, शहरीकरण तथा औद्योगिकीकरण के कारण प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध जल की मात्रा लगातार कम हो रही है. जिससे उपलब्ध जल संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है तथा भूमिगत जलस्तर तेजी से गिर रहा है इसलिए जल संरक्षण की आवश्यकता है.

जल संरक्षण हमें घर में व घर के बाहर बाग बगीचों खेत खलियान हर जगह करना चाहिए. महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा ने भी जरूरी उपाय सुझाए. पूर्व विधायक सुरेश तिवारी मंडल अध्यक्ष विनायक पांडे, मंडल महामंत्री दिलीप गुप्ता आलोक विश्वकर्मा वार्ड अध्यक्ष अमन द्विवेदी व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं:स्वतंत्र देव सिंह का बयान, बेटी को छेड़ने वाले अपराधियों को नहीं बख्सा जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.