लखनऊ: स्वामी चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को कबूल कर लिया है. उन्होंने यौन शोषण से लेकर शरीर की मालिश तक के आरोपों को भी सही बताया है. चिन्मयानंद ने कहा कि मैं अपने किए पर शर्मिंदा हूं और इससे आगे मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं.
विशेष जांच दल के प्रमुख नवीन अरोड़ा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि स्वामी चिन्मयानंद ने सभी आरोप कबूल कर लिए हैं. हालांकि हम अभी भी परिस्थितिगत सबूतों की जांच कर रहे हैं.
बता दें, शुक्रवार सुबह 8.00 बजे स्वामी चिन्मयानंद को उनके आश्रम से गिरफ्तार एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया था.