लखनऊ: राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक संदिग्ध वीआईपी गाड़ी मिली है. गाड़ी मिलने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर वजीरगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक फोर्ट गाड़ी घूम रही है. इसके बोनट पर भारत सरकार लिखा हुआ है. साथ ही गाड़ी पर अशोक की लाट व नीली बत्ती भी लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद गाड़ी को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद संदिग्धों पर कार्रवाई की जाएगी.
गाड़ी पर लगी है नीली बत्ती: गाड़ी पर सिर्फ भारत सरकार या अशोक की लाट नहीं लगी हुई है. गाड़ी पर पुलिस अधिकारियों की नीली बत्ती को भी लगाया गया है. हालांकि, अभी तक क्या स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह गाड़ी किसकी है और किस आधार पर नीली बत्ती लगाई गई है. आरटीओ में यह गाड़ी अब्दुल खान के नाम पर दर्ज है. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जिस व्यक्ति के नाम पर गाड़ी दर्ज है. उसने 9 माह पहले ही इस गाड़ी को बेच दिया था लेकिन, अभी तक गाड़ी को ट्रांसफर नहीं किया गया है.
यह भी पढे़ं:लखनऊ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार
पहला नहीं है मामला: फर्जी तरीके से गाड़ी पर भारत सरकार लिख कर धौंस जमाना व पुलिस अधिकारियों की बत्ती लगाने का यह पहला मामला प्रकाश में नहीं आया है. इससे पहले गाजीपुर थाने में फर्जी तरह से किराए की गाड़ी पर अवैध लाइट लगाकर घूमने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा था. ये आरोपी किराए की गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर खुद को पुलिस अधिकारी बता बॉस जमाते थे.
यह भी पढे़ं:लखनऊ:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार