लखनऊः मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने मंगलवार को बीकेटी सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से कोरोना की जांच की जानकारी ली और सर्विलांस टीमों की संख्या बढ़ाकर डोर टु डोर जांच करने के निर्देश दिए. साथ ही एक ऑपरेटर रखने के निर्देश दिए ताकि गावों से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी लोग दे सकें.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी सीएचसी पर मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और सीडीओ मनीष बंसल निरीक्षण करने पहुंचे. मंडलायुक्त ने सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए. अस्पताल आने वाले मरीजों से आयुष्मान योजना के कार्ड की जानकारी जरूर ली जाए. अस्पताल आने वाले मरीजों का जिनका जांच में तापमान 96 से अधिक और ऑक्सीजन 94 या इससे कम आने पर उस मरीज के नाम के आगे लाल रंग से गोला बनाया जाए. उस मरीज की कोरोना की जांच कराई जाए.
सीडीओ ने सीएचसी अधीक्षक से सर्विलांस टीमों की जानकारी ली. सीएचसी प्रभारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया उनके यहां 18 सर्विलांस टीमें हैं. कम टीमें बनाए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई. मंडलायुक्त ने सीएचसी प्रभारी को सर्विलांस टीमों की संख्या बढ़ाकर डोर टु डोर कोविड की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रत्येक गांव का एक रजिस्टर बनाने और उसमें दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नाम दर्ज कराने के लिये निर्देश किया गया. मंडलायुक्त ने सीएचसी पर एक लैंडलाइन फोन लगवाने के साथ ही एक ऑपरेटर रखने के निर्देश दिए ताकि गावों से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी लोग दे सकें.