लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को चौक के सामुदायिक किचन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पके हुए भोजन को चख कर चेक किया. वहीं सामुदायिक किचन में काम कर रहे लोगों से साफ-सफाई और नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. इस दौरान लखनऊ व्यापार मंडल की तरफ से सामुदायिक किचन में 800 पके भोजन और 600 पैकेट राशन के दिए गए.
लखनऊ मंडल ने दिया सहयोग
राजधानी के चौक स्थित सामुदायिक केंद्र पर लखनऊ व्यापार मंडल की तरफ जरूरतमंदों का सहयोग किया गया. लखनऊ मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 800 पैकेट पका भोजन औक 600 पैकेट राशन दिया गया है. राशन के प्रत्येक पैकेट में पांच किलो आटा, तीन किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो शक्कर, तेल, नमक और मसाला दिया गया है.