लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनको लेकर किए गए सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. इसको लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और पोस्ट लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर प्रदर्शन
बता दें कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद फेसबुक पेज पर उनकी हत्या की सूचना देते हुए जुम्मा मुबारक की बात कही गई. इस पोस्ट को लेकर उनके समर्थक लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही इसे पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांड: सरकार ने किया SIT का गठन, आईजी एसके भगत के नेतृत्व में होगी जांच
समर्थकों का कहना है कि कमलेश तिवारी हिंदू विचारधारा के नेता थे. फेसबुक पर हिंदू धर्म के समर्थन में अपने विचार लिखते रहते थे. कमलेश तिवारी कई बार अन्य धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी करते थे, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश रहता था. कई बार उनको फेसबुक और फोन पर धमकियां दी गईं. जिस दिन हत्या हुई उसके दो दिन पहले भी उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए अपनी जान को खतरा बताया था. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर उन्हें एक गनर दिया था, लेकिन गनर होने के बावजूद भी सुरक्षा में चूक हुई और अपराधियों ने उनके कार्यालय पहुंचकर हत्या कर दी.