ETV Bharat / state

कई दिन बाद निकली धूप ने दी लोगों को राहत - लखनऊ में ठंड का कहर

सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को रविवार की धूप से काफी राहत मिली. रविवार का दिन होने से लोग घरों के बाहर निकले और परिवार के संग पार्कों में धूप के साथ वीकेंड का भी आनंद लिया.

जनेश्वर पार्क घूमने पहुंचे लोग.
जनेश्वर पार्क घूमने पहुंचे लोग.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:17 PM IST

लखनऊ: पिछले 3 दिनों से कोहरे से ढकी राजधानी में रविवार को धूप निकली तो लोगों में नई ऊर्जा जाग गई. लोग घरों से बाहर निकले और धूप का आनंद लिया. रविवार होने के चलते ज्यादातर लोगों ने पार्कों में घूमना पसंद किया. गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे, जवान, बूढ़े सभी लोग धूप और रविवार की छुट्टी का आनंद लेते नजर आए.

जनेश्वर पार्क घूमने पहुंचे लोग.

परिवार संग पिकनिक मनाने पार्क पहुंचे लोग
दिसंबर महीना शुरू होते ही ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज हवा और कोहरे ने जहां पिछले कई दिनों से शहर में गलन बढ़ा दी थी, वहीं रविवार को खिली धूप ने लोगों के संडे को फन डे में बदल दिया. रावविर को राजधानी के पार्कों में रौनक देखी गई और बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार संग पिकनिक मनाने घरों के बाहर निकले.

जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी भीड़
गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्रा पार्क में रविवार दोपहर बाद लोगों का जमावड़ा लगा रहा. ठंड के बीच धूप का तेज ऐसा रहा कि लोग पेड़ों की छांव ढूंढने लगे. पार्क घूमने आए एक परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड से परेशान थे, धूप नहीं निकल रही थी. आज धूप निकलने से अच्छा एहसास हो रहा है.

राजधानी के बुद्धा पार्क में अपनी दोस्तों संग घूमने आईं अनम कहती हैं कि पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. साथ ही मास्क लगाकर ही लोग पार्क में प्रवेश कर रहे हैं. वहीं कृष्णानगर से अपने परिवार संग आई स्नेहा सिंह कहती हैं कि छुट्टी के दिन पेड़ पौधों और खुले आसमान का मज़ा लेने के लिए पार्क से बेहतर कोई जगह नहीं है, इसलिये पूरे परिवार संग पार्क घूमने आई हैं.

धूप का मजा लेने के लिए पार्क में मनाया जन्मदिन
धूप का भरपूर मजा लेने के लिए एक परिवार ने अपनी बेटी प्रतिमा का जन्मदिन मनाने के लिए जनेश्वर मिश्रा पार्क चुना. प्रतिमा भी जनेश्वर में जन्मदिन मनाने को लेकर बड़ी खुश नजर आईं. प्रतिमा का कहना है कि बड़े व्यस्ततम समय में आज परिवार घूमने आया है. अगर धूप न होती तो शायद ठंड के चलते बाहर ही नहीं निकलते.

लखनऊ: पिछले 3 दिनों से कोहरे से ढकी राजधानी में रविवार को धूप निकली तो लोगों में नई ऊर्जा जाग गई. लोग घरों से बाहर निकले और धूप का आनंद लिया. रविवार होने के चलते ज्यादातर लोगों ने पार्कों में घूमना पसंद किया. गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे, जवान, बूढ़े सभी लोग धूप और रविवार की छुट्टी का आनंद लेते नजर आए.

जनेश्वर पार्क घूमने पहुंचे लोग.

परिवार संग पिकनिक मनाने पार्क पहुंचे लोग
दिसंबर महीना शुरू होते ही ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज हवा और कोहरे ने जहां पिछले कई दिनों से शहर में गलन बढ़ा दी थी, वहीं रविवार को खिली धूप ने लोगों के संडे को फन डे में बदल दिया. रावविर को राजधानी के पार्कों में रौनक देखी गई और बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार संग पिकनिक मनाने घरों के बाहर निकले.

जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी भीड़
गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्रा पार्क में रविवार दोपहर बाद लोगों का जमावड़ा लगा रहा. ठंड के बीच धूप का तेज ऐसा रहा कि लोग पेड़ों की छांव ढूंढने लगे. पार्क घूमने आए एक परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड से परेशान थे, धूप नहीं निकल रही थी. आज धूप निकलने से अच्छा एहसास हो रहा है.

राजधानी के बुद्धा पार्क में अपनी दोस्तों संग घूमने आईं अनम कहती हैं कि पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. साथ ही मास्क लगाकर ही लोग पार्क में प्रवेश कर रहे हैं. वहीं कृष्णानगर से अपने परिवार संग आई स्नेहा सिंह कहती हैं कि छुट्टी के दिन पेड़ पौधों और खुले आसमान का मज़ा लेने के लिए पार्क से बेहतर कोई जगह नहीं है, इसलिये पूरे परिवार संग पार्क घूमने आई हैं.

धूप का मजा लेने के लिए पार्क में मनाया जन्मदिन
धूप का भरपूर मजा लेने के लिए एक परिवार ने अपनी बेटी प्रतिमा का जन्मदिन मनाने के लिए जनेश्वर मिश्रा पार्क चुना. प्रतिमा भी जनेश्वर में जन्मदिन मनाने को लेकर बड़ी खुश नजर आईं. प्रतिमा का कहना है कि बड़े व्यस्ततम समय में आज परिवार घूमने आया है. अगर धूप न होती तो शायद ठंड के चलते बाहर ही नहीं निकलते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.