लखनऊः कोरोना वायरस को काबू करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. इस दौरान बजरंगबली से देशवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने की प्रार्थना की गई. सुंदरकांड पाठ आयोजन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं क्योंकि दवा के साथ दुआ भी जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: योगी के आयोजन में कोरोना का खलल, तीन साल पर प्रेस वार्ता कर उपलब्धियां गिनाएंगे योगी
जागरूकता के लिए अभियान चलाएगी कांग्रेस
इस बारे में जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को ही दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. बुधवार से जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता ही सबसे सफल तरीका है. बीमार होने पर जिस तरह लोग दवा के साथ ही दुआ का प्रयोग भी करते हैं उसी तरह कोरोना से बचाव के लिए कुछ कार्यकर्ता अगर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.