ETV Bharat / state

कई दिनों बाद निकली धूप ने पार्कों में बढ़ाई भीड़ - लखनऊ में कई दिनों बाद निकली धूप

लखनऊ में शनिवार को कई दिनों बाद धूप निकली तो लोग घरों से निकलकर पार्कों में पहुंच गए. लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में कई लोग फैमिली के साथ घूमने आए.

लोगों ने की पार्क में मस्ती
लोगों ने की पार्क में मस्ती
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 11:50 PM IST

लखनऊ: कड़ाके की ठंड के बीच जब वीकेंड पर शनिवार को धूप निकली तो राजधानी लखनऊ के तमाम पार्कों में लोग लुत्फ उठाने और इंजॉय करने के लिए निकल पड़े. कई दिनों बाद जब शनिवार को धूप निकली तो लोगों के पैर जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ बढ़ने लगे. तमाम सारे लोग अपने परिजनों के साथ तो तमाम प्रेमी युगल वहां पहुंचे और गुनगुनी धूप का लुफ्त उठाते हुए मस्ती भी की.

लोगों ने की पार्क में मस्ती

कई दिन बाद निकली धूप

पार्क पहुंचे आशीष कुमार कहते हैं कि ठंड में कई दिन बाद आज धूप निकली है तो हम लोग इसको इंजॉय कर रहे हैं. यहां बैठकर हम लोग एक बच्ची के बर्थडे के लिए गिफ्ट की प्रिपरेशन कर रहे हैं. यह अच्छा पार्क है और यहां पर हम लोग आकर धूप में अपना काम भी कर रहे हैं और मस्ती भी कर रहे हैं. यहां आउटडोर जिम भी है. यहां पर बोटिंग की भी व्यवस्था है. यहां पर अच्छी-अच्छी चीजें हैं. इसलिए यहां पर हम लोग पूरा इंजॉय कर रहे हैं.

स्टडी के साथ इंजॉय भी

श्रष्टि बाजपेयी ने कहा कि आज सुबह से बहुत ठंड थी. इसके बाद धूप अच्छी निकली तो हम लोग पार्क में आ गए. यहां हम लोग अपना काम भी कर लेंगे और स्टडी से साथ धूप को भी इंजॉय कर लेंगे.

परिवार के साथ मनाई पिकनिक

इसके अलावा कई सारे लोग अपने पूरे परिवार के साथ आए. सभी लोग अपने साथ खाने पीने का सामान भी लेकर आए. लोग यहां पार्क में चादर बिछाकर पिकनिक मनाते हुए नजर आए. यहां पर लोग घंटों बैठे रहे और परिजनों के साथ धूप का पूरा आनंद उठाते नजर आए. वीकेंड पर जनेश्वर मिश्र पार्क में काफी संख्या में लोग नजर आए.

घर के कामकाज के बीच वीकेंड पर आकर किया इंजॉय

ग्रहणी रेखा ने कहा कि यहां बहुत अच्छा लग रहा है. यहां पर अच्छी धूप भी है. इसलिए हम सबके साथ यहां पर इंजॉय के लिए आ गए. काफी दिन से हम लोग घर के बाहर नहीं निकले थे, इसलिए वीकेंड में हम लोग यहां आ गए. यहां पर हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हम लोग खूब इंजॉय भी कर रहे हैं.

फन जोन में बच्चों ने की खूब मस्ती

पार्क के अंदर बनाए गए फन जोन में छोटे-छोटे बच्चे भी खूब इंजॉय करते हुए नजर आए. झूले पर और अन्य तरह के मनोरंजन को लेकर यहां पर जो सामान लगाया गया है उसके साथ छोटे-छोटे बच्चे खेलते हुए नजर आए.

सर्दी में विद फैमिली किया इंजॉय

फारेहा ने कहा कि यहां पर बहुत सर्दी पड़ रही है. आज यहां पर बहुत दिनों बाद धूप निकली तो हम फैमिली के साथ इंजाय करने आ गए. हम लोग यहां पर खूब मस्ती कर रहे हैं. यहां पर काफी अच्छा लग रहा है.

कपल्स ने भी की खूब मस्ती

पार्क में तमाम प्रेमी युगल भी इधर-उधर बैठकर आपस में अपना समय व्यतीत करते हुए नजर आए. इन लोगों ने भी घंटों पार्क में बैठकर धूप का आनंद लिया और खूब मस्ती की. कई सारे लोग पार्क में पढ़ाई-लिखाई करते हुए भी नजर आए. वहीं प्रेमी युगल घंटो साथ बैठकर बातचीत करते और सेल्फी लेते हुए नजर आए.

लखनऊ: कड़ाके की ठंड के बीच जब वीकेंड पर शनिवार को धूप निकली तो राजधानी लखनऊ के तमाम पार्कों में लोग लुत्फ उठाने और इंजॉय करने के लिए निकल पड़े. कई दिनों बाद जब शनिवार को धूप निकली तो लोगों के पैर जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ बढ़ने लगे. तमाम सारे लोग अपने परिजनों के साथ तो तमाम प्रेमी युगल वहां पहुंचे और गुनगुनी धूप का लुफ्त उठाते हुए मस्ती भी की.

लोगों ने की पार्क में मस्ती

कई दिन बाद निकली धूप

पार्क पहुंचे आशीष कुमार कहते हैं कि ठंड में कई दिन बाद आज धूप निकली है तो हम लोग इसको इंजॉय कर रहे हैं. यहां बैठकर हम लोग एक बच्ची के बर्थडे के लिए गिफ्ट की प्रिपरेशन कर रहे हैं. यह अच्छा पार्क है और यहां पर हम लोग आकर धूप में अपना काम भी कर रहे हैं और मस्ती भी कर रहे हैं. यहां आउटडोर जिम भी है. यहां पर बोटिंग की भी व्यवस्था है. यहां पर अच्छी-अच्छी चीजें हैं. इसलिए यहां पर हम लोग पूरा इंजॉय कर रहे हैं.

स्टडी के साथ इंजॉय भी

श्रष्टि बाजपेयी ने कहा कि आज सुबह से बहुत ठंड थी. इसके बाद धूप अच्छी निकली तो हम लोग पार्क में आ गए. यहां हम लोग अपना काम भी कर लेंगे और स्टडी से साथ धूप को भी इंजॉय कर लेंगे.

परिवार के साथ मनाई पिकनिक

इसके अलावा कई सारे लोग अपने पूरे परिवार के साथ आए. सभी लोग अपने साथ खाने पीने का सामान भी लेकर आए. लोग यहां पार्क में चादर बिछाकर पिकनिक मनाते हुए नजर आए. यहां पर लोग घंटों बैठे रहे और परिजनों के साथ धूप का पूरा आनंद उठाते नजर आए. वीकेंड पर जनेश्वर मिश्र पार्क में काफी संख्या में लोग नजर आए.

घर के कामकाज के बीच वीकेंड पर आकर किया इंजॉय

ग्रहणी रेखा ने कहा कि यहां बहुत अच्छा लग रहा है. यहां पर अच्छी धूप भी है. इसलिए हम सबके साथ यहां पर इंजॉय के लिए आ गए. काफी दिन से हम लोग घर के बाहर नहीं निकले थे, इसलिए वीकेंड में हम लोग यहां आ गए. यहां पर हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हम लोग खूब इंजॉय भी कर रहे हैं.

फन जोन में बच्चों ने की खूब मस्ती

पार्क के अंदर बनाए गए फन जोन में छोटे-छोटे बच्चे भी खूब इंजॉय करते हुए नजर आए. झूले पर और अन्य तरह के मनोरंजन को लेकर यहां पर जो सामान लगाया गया है उसके साथ छोटे-छोटे बच्चे खेलते हुए नजर आए.

सर्दी में विद फैमिली किया इंजॉय

फारेहा ने कहा कि यहां पर बहुत सर्दी पड़ रही है. आज यहां पर बहुत दिनों बाद धूप निकली तो हम फैमिली के साथ इंजाय करने आ गए. हम लोग यहां पर खूब मस्ती कर रहे हैं. यहां पर काफी अच्छा लग रहा है.

कपल्स ने भी की खूब मस्ती

पार्क में तमाम प्रेमी युगल भी इधर-उधर बैठकर आपस में अपना समय व्यतीत करते हुए नजर आए. इन लोगों ने भी घंटों पार्क में बैठकर धूप का आनंद लिया और खूब मस्ती की. कई सारे लोग पार्क में पढ़ाई-लिखाई करते हुए भी नजर आए. वहीं प्रेमी युगल घंटो साथ बैठकर बातचीत करते और सेल्फी लेते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.