ETV Bharat / state

'साइकिल' पर सवार होकर सुमैया ने 'कमल' पर साधा निशाना - भारतीय जनता पार्टी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में दूसरे दलों से आए नेताओं ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि CAA और NRC के विरोध में सुमैया राणा ने लखनऊ में धरना भी दिया था.

सुमैया राणा ने  ग्रहण की समाजवादी पार्टी की सदस्यता.
सुमैया राणा ने ग्रहण की समाजवादी पार्टी की सदस्यता.
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 5:08 PM IST

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और उर्दू शायरा सुमैया राणा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को उनके साथ अन्य दलों के नेताओं ने बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा का दामन थामते ही सुमैया ने भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि CAA और NRC के विरोध में सुमैया राणा ने लखनऊ में धरना दिया था. जिसके बाद वह अचानक चर्चा में आ गईं थीं

सुमैया राणा ने ग्रहण की समाजवादी पार्टी की सदस्यता.

क्या बोलीं सुमैया राणा
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सुमैया राणा ने कहा कि सियासत को यदि सही तरीके से किया जाए तो निश्चित रूप से सही है, इससे लोगों को इंसाफ दिलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सियासत लोगों को जोड़ने के लिए होनी चाहिए तोड़ने के लिए नहीं. भाजपा पर निशाना साधते हुए सुमैया ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी सियासत कर रही है वह निश्चित रूप से गलत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को तोड़ने का काम कर रही है.

'सपा परिवार सेक्युलर'
सुमैया राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक परिवार है. समाजवादी पार्टी की सोच और विचारधारा पूरी तरह से सेक्युलर है. सभी को समाजवादी पार्टी में बराबरी का दर्जा दिया जाता है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है और सभी का मनोबल बढ़ाया जाता है इसीलिए हमने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगी.

'बीजेपी की तरह राजनीति करना गलत'

सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुमैया राणा भाजपा पर हमलावर रहीं. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत बांटने की राजनीति करती है, यह निश्चित रूप से गलत है और इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और उर्दू शायरा सुमैया राणा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को उनके साथ अन्य दलों के नेताओं ने बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा का दामन थामते ही सुमैया ने भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि CAA और NRC के विरोध में सुमैया राणा ने लखनऊ में धरना दिया था. जिसके बाद वह अचानक चर्चा में आ गईं थीं

सुमैया राणा ने ग्रहण की समाजवादी पार्टी की सदस्यता.

क्या बोलीं सुमैया राणा
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सुमैया राणा ने कहा कि सियासत को यदि सही तरीके से किया जाए तो निश्चित रूप से सही है, इससे लोगों को इंसाफ दिलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सियासत लोगों को जोड़ने के लिए होनी चाहिए तोड़ने के लिए नहीं. भाजपा पर निशाना साधते हुए सुमैया ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी सियासत कर रही है वह निश्चित रूप से गलत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को तोड़ने का काम कर रही है.

'सपा परिवार सेक्युलर'
सुमैया राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक परिवार है. समाजवादी पार्टी की सोच और विचारधारा पूरी तरह से सेक्युलर है. सभी को समाजवादी पार्टी में बराबरी का दर्जा दिया जाता है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है और सभी का मनोबल बढ़ाया जाता है इसीलिए हमने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगी.

'बीजेपी की तरह राजनीति करना गलत'

सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुमैया राणा भाजपा पर हमलावर रहीं. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत बांटने की राजनीति करती है, यह निश्चित रूप से गलत है और इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : Dec 29, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.