लखनऊ: प्रदेश के गन्ना किसानों को अब चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज की रकम मिला करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि घाटे वाली चीनी मिलें सात फीसदी और फायदे में चल रही चीनी मिले 12 फीसदी की दर से बकाया रकम पर ब्याज का भुगतान करेंगी.
प्रदेश में गन्ना किसानों की लंबे अरसे से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने बड़ी पहल की है प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है सरकार गन्ना किसानों को चीनी मिलों पर बकाया रकम का ब्याज दिलाने के लिए तैयार है.
उन्होंने अपने हलफनामा में हाईकोर्ट के सामने ब्याज भुगतान का एक मसौदा भी पेश किया है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश की जो चीनी मिलें घाटे में चल रही हैं. जिनके पास आर्थिक संसाधन बेहद कम है वह भी किसानों के गन्ना मूल्य की बकाया रकम पर सात फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेंगे और जो चीनी मिलें फायदे में चल रही हैं वह अगर गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान नहीं करती हैं तो उन्हें 12 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा.
वहीं प्रदेश सरकार के हलफनामे पर हाईकोर्ट मोहर लगा देता है तो ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2000 करोड़ रुपये का फायदा किसानों को होने जा रहा है.