लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने राजधानी लखनऊ के गन्ना संस्थान में गन्ना वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर गन्ने की खेती करने वाले किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. इसके साथ ही इसमें सुधार करने की भी बात कही.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि शाहजहांपुर के गन्ना शोध संस्थान, जो कि पूरे प्रदेश में गन्ने के शोध के लिए काम करता है, इसके सभी वैज्ञानिकों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में गन्ना किसानों की समस्याओं और मृदा परीक्षण जैसी बुनियादी बातों पर चर्चा की गई.
गन्ना किसानों की समस्याओं के लिए बने हैं 10 शोध संस्थान
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और देवरिया सहित प्रदेश के 10 जनपदों में गन्ना किसानों की समस्याओं के लिए शोध संस्थान बनाए गए हैं. जहां पर गन्ने की खेती करने वाले किसानों की बुनियादी समस्याओं पर मंथन के साथ-साथ अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाती है. जिससे इसमें सुधार किया जा सके और गन्ने की खेती करने वाले किसानों को समस्या ना हो.
बताते चलें कि प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि गन्ने की खेती करने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए अधिकारियों की लगातार बैठक कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दे रही है. उसी क्रम में लगातार अधिकारी बैठक कर गन्ना किसानों से भी फीडबैक लेकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने में लगे हुए हैं.