ETV Bharat / state

सूफी इस्लामिक बोर्ड ने दर्ज कराई FIR, PFI पर लगाए गंभीर आरोप - सूफी इस्लामिक बोर्ड ने दर्ज कराई FIR

सूफी इस्लामिक बोर्ड की ओर से उन्नाव के सफीपुर में वासिक बेग नाम के शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. बोर्ड का आरोप है कि यह शख्स अलग-अलग नम्बरों से बोर्ड के महासचिव और सूफी धर्मगुरु शाह हसनैन बकाई को धमकी देता था. इस शख्स के तार पीएफआई से जुड़े हुए हैं.

sufi islamic board lodged fir against alleged pfi member
सूफी इस्लामिक बोर्ड ने दर्ज कराई FIR.
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:44 PM IST

लखनऊ : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI एक बार फिर से विवादों में घिरता नज़र आ रहा है. सूफी इस्लामिक बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के सफीपुर कोतवाली में पीएफआई पर संगीन आरोप लगाते हुए एक शख्स पर FIR दर्ज कराई है. सूफी इस्लामिक बोर्ड का आरोप है कि यह शख्स अलग-अलग नंबरों से बोर्ड के महासचिव और सफीपुर दरगाह के सज्जादा नशीन हसनैन बकाई को जान से मारने की धमकी देने के साथ डरा धमका रहा है. बोर्ड का आरोप है कि इस शख्स के पीएफआई से तार जुड़े हुए हैं.

सख्त कार्रवाई करे सरकार

सूफी इस्लामिक बोर्ड ने सोमवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि बोर्ड ने पीएफआई के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है क्यों कि पीएफआई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने अपने पदाधिकारियों के विरोध में की जाने वाली आपराधिक गतिविधियों की निंदा की है और सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

पदाधिकारियों को दी जा रही धमकी

सूफी इस्लामिक बोर्ड का आरोप है कि लखनऊ में 23 नवंबर 2020 को पीएफआई के खिलाफ की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से बोर्ड का नेतृत्व करने वाले लोगों को निशाने पर लिया जा रहा है. लगातार बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धमकियां दी जा रही है. सूफी इस्लामिक बोर्ड ने बताया कि शाह सैयद हसनैन बकाई को भी धमकी दी गई है, जिसका मामला सफीपुर कोतवाली में दर्ज करवाया गया है.

लखनऊ : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI एक बार फिर से विवादों में घिरता नज़र आ रहा है. सूफी इस्लामिक बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के सफीपुर कोतवाली में पीएफआई पर संगीन आरोप लगाते हुए एक शख्स पर FIR दर्ज कराई है. सूफी इस्लामिक बोर्ड का आरोप है कि यह शख्स अलग-अलग नंबरों से बोर्ड के महासचिव और सफीपुर दरगाह के सज्जादा नशीन हसनैन बकाई को जान से मारने की धमकी देने के साथ डरा धमका रहा है. बोर्ड का आरोप है कि इस शख्स के पीएफआई से तार जुड़े हुए हैं.

सख्त कार्रवाई करे सरकार

सूफी इस्लामिक बोर्ड ने सोमवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि बोर्ड ने पीएफआई के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है क्यों कि पीएफआई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने अपने पदाधिकारियों के विरोध में की जाने वाली आपराधिक गतिविधियों की निंदा की है और सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

पदाधिकारियों को दी जा रही धमकी

सूफी इस्लामिक बोर्ड का आरोप है कि लखनऊ में 23 नवंबर 2020 को पीएफआई के खिलाफ की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से बोर्ड का नेतृत्व करने वाले लोगों को निशाने पर लिया जा रहा है. लगातार बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धमकियां दी जा रही है. सूफी इस्लामिक बोर्ड ने बताया कि शाह सैयद हसनैन बकाई को भी धमकी दी गई है, जिसका मामला सफीपुर कोतवाली में दर्ज करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.