लखनऊ पूरे देश में आईएससी और आईसीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के रिजल्ट घोषित हो चुका है. रिजल्ट घोषित होने के बाद से बच्चों में खुशी का माहौल बना हुआ है. पूरे देश में थर्ड और उत्तर प्रदेश के सेकंड टॉपर रहे सुब्रत शुक्ला कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हम पूरा दिन पढ़ाई करें, लेकिन यह आवश्यक है कि हम जब तक पढ़ें तब तक पूरे मन से पढ़ें.
सुब्रत शुक्ला की ईटीवी भारत से बातचीत
सुब्रत शुक्ला को 99.5 प्रतिशत अंक इंटरमीडिएट में प्राप्त हुए हैं, जिसका श्रेय वह अपने शिक्षकों और अपने घरवालों को देते हैं. खासतौर पर वह सबसे ज्यादा श्रेय अपनी बड़ी बहन को देना चाहते हैं , जिन्होंने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने पर बेशक बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह सिर्फ मानसिक तनाव कम करने का एक महज जरिया है. जिसकी आदत हमें कभी नहीं डालनी चाहिए.
भविष्य में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करके कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कुछ नया करने की चाहत रखते हैं. कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में बहुत सी संभावनाएं हैं जिसे वह हासिल करना चाहते हैं और देश में अपना नाम करना चाहते हैं.