ETV Bharat / state

लखनऊ: 30 जून तक जमा करें बिजली बिल, जुलाई में फिक्स चार्ज से पाएं राहत - बिजली के बिल से राहत

लॉकडाउन के बाद से बिजली विभाग के राजस्व में काफी कमी आई है. वहीं अगर उपभोक्ता को बिल में फिक्स और डिमांड चार्ज में हजारों की छूट चाहिए तो 30 जून से पहले बिजली का बिल जमा कर दें. इसके बाद से उपभोक्ताओं को जुलाई में फिक्स चार्ज से राहत मिलेगी.

submit electricity bill before 30 june
फिक्स और डिमांड चार्ज से राहत
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 1:55 PM IST

लखनऊ: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए अब एक नया पैंतरा अपनाया है. विभाग ने एक ऐसा प्लान जारी किया है जिससे बिजली का बिल जमा होने से विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और उपभोक्ताओं को भी फायदा मिले. अगर उपभोक्ता को बिल में फिक्स और डिमांड चार्ज में हजारों की छूट चाहिए तो 30 जून से पहले अपना बिजली का बिल जमा कर दें. इससे सीधे तौर पर फिक्स्ड और डिमांड चार्ज में हजारों रुपये का फायदा मिल सकता है. प्रति किलो वाट लगने वाले इस चार्ज का फायदा जुलाई माह में मिलेगा.

submit electricity bill before 30 june
फिक्स और डिमांड चार्ज से राहत

जुलाई में फिक्स चार्ज से मिलेगी राहत

बिजली विभाग के इस प्लान में एलएलवी 2 यानी कमर्शियल, एलएमवी 6 यानी औद्योगिक, एचवी 2 में कोल्ड स्टोर और एचवी वन में मॉल वगैरह आते हैं. खास तौर पर विभाग ने इन बड़े उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए प्लान बनाया है. यह बोझ उपभोक्ताओं को प्रति किलो वाट के हिसाब से हर महीने चुकाना होता है. सामान्य तौर पर एलएमवी 2 उपभोक्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा होती है और इसका अलग-अलग फिक्स चार्ज है. 110 रुपये से लेकर 250 रुपए प्रति किलो वाट वसूल किया जाता है.

उदाहरण के लिए अगर किसी का 10 किलो वाट का कमर्शियल कनेक्शन है तो इसका हजारों रुपए फिक्स चार्ज हो सकता है. इसी तरह अगर औद्योगिक का प्रति किलो वाट करीब 260 रुपये चार्ज है. एचवी 1 उपभोक्ता को 360 से 460 रुपये प्रति किलो वाट देना होता है. उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए विभाग ने इस तरह का प्लान बनाया है.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद से बिजली विभाग के राजस्व में काफी कमी आई है. लोगों ने बिजली का बिल जमा ही नहीं किया है. ऐसे में विभाग ने इस तरह का प्लान बनाकर लोगों को बिल जमा करने के प्रति आकर्षित किया है. 30 जून तक बिजली विभाग को उम्मीद है कि फिक्स और डिमांड चार्ज की छूट पाने के लिए उपभोक्ता बिजली का बिल जरूर जमा करेंगे.

लखनऊ: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए अब एक नया पैंतरा अपनाया है. विभाग ने एक ऐसा प्लान जारी किया है जिससे बिजली का बिल जमा होने से विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और उपभोक्ताओं को भी फायदा मिले. अगर उपभोक्ता को बिल में फिक्स और डिमांड चार्ज में हजारों की छूट चाहिए तो 30 जून से पहले अपना बिजली का बिल जमा कर दें. इससे सीधे तौर पर फिक्स्ड और डिमांड चार्ज में हजारों रुपये का फायदा मिल सकता है. प्रति किलो वाट लगने वाले इस चार्ज का फायदा जुलाई माह में मिलेगा.

submit electricity bill before 30 june
फिक्स और डिमांड चार्ज से राहत

जुलाई में फिक्स चार्ज से मिलेगी राहत

बिजली विभाग के इस प्लान में एलएलवी 2 यानी कमर्शियल, एलएमवी 6 यानी औद्योगिक, एचवी 2 में कोल्ड स्टोर और एचवी वन में मॉल वगैरह आते हैं. खास तौर पर विभाग ने इन बड़े उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए प्लान बनाया है. यह बोझ उपभोक्ताओं को प्रति किलो वाट के हिसाब से हर महीने चुकाना होता है. सामान्य तौर पर एलएमवी 2 उपभोक्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा होती है और इसका अलग-अलग फिक्स चार्ज है. 110 रुपये से लेकर 250 रुपए प्रति किलो वाट वसूल किया जाता है.

उदाहरण के लिए अगर किसी का 10 किलो वाट का कमर्शियल कनेक्शन है तो इसका हजारों रुपए फिक्स चार्ज हो सकता है. इसी तरह अगर औद्योगिक का प्रति किलो वाट करीब 260 रुपये चार्ज है. एचवी 1 उपभोक्ता को 360 से 460 रुपये प्रति किलो वाट देना होता है. उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए विभाग ने इस तरह का प्लान बनाया है.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद से बिजली विभाग के राजस्व में काफी कमी आई है. लोगों ने बिजली का बिल जमा ही नहीं किया है. ऐसे में विभाग ने इस तरह का प्लान बनाकर लोगों को बिल जमा करने के प्रति आकर्षित किया है. 30 जून तक बिजली विभाग को उम्मीद है कि फिक्स और डिमांड चार्ज की छूट पाने के लिए उपभोक्ता बिजली का बिल जरूर जमा करेंगे.

Last Updated : Jun 24, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.