लखनऊ : विधानसभा के गेट नम्बर सात के पास एक दारोगा ने खुद को मार ली. विधानसभा गेट नंबर 7 पर खुद को गोली मारने वाले दारोगा का नाम निर्मल कुमार है. उनके पास से एक लाइन का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में दारोगा निर्मल कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखी है- "मुख्यमंत्री जी ! मैं बीमार हूं. मैं जा रहा हूं. मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा." दारोगा निर्मल कुमार के इस मार्मिक सुसाइड नोट ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया. साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक 55 साल के निर्मल कुमार चौबे अवसादग्रस्त थे. वह लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
पुलिस कमिश्नर ने कही यह बात
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अपराह्न 3 बजे विधानसभा गेट नंबर 7 की पार्किंग में गोली चलने की आवाज आई. फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी पार्किंग में पहुंचे तो दारोगा निर्मल कुमार चौबे खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले. तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. दारोगा के पास से एक लाइन का सुसाइड नोट बरामद हुआ. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.
दोस्तों ने यह बताया
मृतक दारोगा निर्मल कुमार चौबे के साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह स्वभाव से बहुत अच्छे और कर्तव्यनिष्ठ थे. उनके हाव-भाव से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इतने परेशान हैं और ना ही कभी उनके चेहरे पर कोई शिकन नजर आई.