ETV Bharat / state

शताब्दी वर्ष समारोह के अंतिम दिन छात्र बोले-नहीं भूलेंगे ये पल - शताब्दी वर्ष समारोह

राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के छात्र और अध्यापकों ने कहा यह शताब्दी वर्ष समारोह बहुत ही यादगार रहा है. इन यादगार पलों को हम लोग कभी भी नहीं भूल पाएंगे.

शताब्दी वर्ष समारोह का अंतिम दिन.
शताब्दी वर्ष समारोह का अंतिम दिन.
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:32 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. इस समारोह की शुरुआत 19 नवंबर को हुई थी. यह समारोह 25 नवंबर तक चला. आज शताब्दी वर्ष समारोह के अंतिम दिन ईटीवी भारत ने विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और अध्यापकों से बातचीत की. बातचीत के दौरान विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह शताब्दी वर्ष समारोह हमारे लिए बहुत ही यादगार पल रहा है.

शताब्दी वर्ष समारोह का अंतिम दिन.

चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार बोले, 'मेरे लिए ज्यादा गौरव की बात'

समारोह के अंतिम दिन चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि किसी भी संस्था के लिए 100 वर्ष पूर्ण होना गौरवशाली बात है. उन्होंने बताया कि वह भी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और इसी विश्वविद्यालय में वर्तमान में चीफ प्रॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इससे ज्यादा गौरव की क्या बात होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षा के मामले में हमेशा ही आगे रहा है. इस विश्वविद्यालय से निकले छात्र अच्छी जगहों पर कार्यरत हैं. राजनीति, शिक्षा, न्यायिक प्रक्रिया, खेल हर क्षेत्र में यहां के विद्यार्थी उच्च पदों पर मौजूद हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर वे इसके गवाह बने हैं. यह उनके लिए बहुत ही सुखद क्षण है.

ये बोले विद्यार्थी
ईटीवी भारत से बात करते हुए बीए सेकंड ईयर की छात्रा रश्मि सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं. 100 साल पूरे करने के दौरान वह इस लखनऊ विश्वविद्यालय का हिस्सा हैं. यह उनके लिए गौरव की बात है. आने वाले समय में वह इन पलों को बहुत याद करेंगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र और वाइस चांसलर गोल्ड मेडलिस्ट दुर्गेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं. उन्होंने बताया कि हमने बहुत सारी चीजें इस विश्वविद्यालय से सीखी हैं. इन 5 दिनों में कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी के साथ ही इस विश्वविद्यालय से संबंधित सभी लोग आए. सभी के अंदर एक मोटिवेशन की थी. इस विश्वविद्यालय से पढ़े हुए लोग आज देश में नाम कर रहे हैं. हम भी अपना नाम पूरे विश्व में कर सकते हैं.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. इस समारोह की शुरुआत 19 नवंबर को हुई थी. यह समारोह 25 नवंबर तक चला. आज शताब्दी वर्ष समारोह के अंतिम दिन ईटीवी भारत ने विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और अध्यापकों से बातचीत की. बातचीत के दौरान विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह शताब्दी वर्ष समारोह हमारे लिए बहुत ही यादगार पल रहा है.

शताब्दी वर्ष समारोह का अंतिम दिन.

चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार बोले, 'मेरे लिए ज्यादा गौरव की बात'

समारोह के अंतिम दिन चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि किसी भी संस्था के लिए 100 वर्ष पूर्ण होना गौरवशाली बात है. उन्होंने बताया कि वह भी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और इसी विश्वविद्यालय में वर्तमान में चीफ प्रॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इससे ज्यादा गौरव की क्या बात होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षा के मामले में हमेशा ही आगे रहा है. इस विश्वविद्यालय से निकले छात्र अच्छी जगहों पर कार्यरत हैं. राजनीति, शिक्षा, न्यायिक प्रक्रिया, खेल हर क्षेत्र में यहां के विद्यार्थी उच्च पदों पर मौजूद हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर वे इसके गवाह बने हैं. यह उनके लिए बहुत ही सुखद क्षण है.

ये बोले विद्यार्थी
ईटीवी भारत से बात करते हुए बीए सेकंड ईयर की छात्रा रश्मि सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं. 100 साल पूरे करने के दौरान वह इस लखनऊ विश्वविद्यालय का हिस्सा हैं. यह उनके लिए गौरव की बात है. आने वाले समय में वह इन पलों को बहुत याद करेंगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र और वाइस चांसलर गोल्ड मेडलिस्ट दुर्गेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं. उन्होंने बताया कि हमने बहुत सारी चीजें इस विश्वविद्यालय से सीखी हैं. इन 5 दिनों में कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी के साथ ही इस विश्वविद्यालय से संबंधित सभी लोग आए. सभी के अंदर एक मोटिवेशन की थी. इस विश्वविद्यालय से पढ़े हुए लोग आज देश में नाम कर रहे हैं. हम भी अपना नाम पूरे विश्व में कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.