लखनऊ: लविवि के छात्र-छात्राओं ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की है. इसे मिशन जिंदगी का नाम दिया गया है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं रक्तदान की सहमति देंगे. पांच विद्यार्थियों ने आवेदन भरकर इस अभियान की शुरुआत की है.
रक्तदान और जरूरत के लिए डाटाबेस होगा तैयार
बीए ऑनर्स तृतीय वर्ष के छात्र देवांश श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन जिंदगी अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत एक डाटाबेस तैयार किया गया है. इससे लखनऊ में किसी को भी खून की जरूरत होगी तो उसे तत्काल रक्त उपलब्ध करा दिया जाएगा. साथ ही इस डाटा से यह भी पता चल जाएगा कि कौन-कौन ब्लड डोनेट कर सकता है. ऐसे में जरूरतमंद व्यक्ति की तत्काल मदद की जाएगी. उनके इस अभियान में लखनऊ विश्वविद्यालय भी सहयोगी बन गया है.
ये देनी होगी जानकारी
छात्रों ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसमें रक्तदान के इच्छुक छात्र या अन्य व्यक्ति अपना नाम, घर का पता, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर लिखकर फॉर्म सब्मिट कर दें. ब्लड के जरूरतमंद व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रुप बताना होगा. डेटाबेस के आधार पर संबंधित छात्र से फोन पर बात करके रक्तदान की व्यवस्था करवाई जाएगी.
इसे भी पढे़ं-लविवि के स्टूडेंट्स ही मेरी पहली प्राथमिकता : कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय
5 छात्रों ने मिशन जिंदगी के लिए बनाया ग्रुप
मिशन जिंदगी अभियान के लिए 5 छात्रों ने ग्रुप बनाया है. इसमें देवांश कृष्ण श्रीवास्तव के साथ स्नातक स्तर पर सोशल वर्क की छात्रा आयुषी, राजनीति विज्ञान के मंगेश, शिवांगी, अंग्रेजी विभाग के उत्कर्ष शामिल हैं. इसके लिए अभी कैंपस में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. अगले सप्ताह से ऑनलाइन हो जाएगा. छात्रों की कोशिश है कि जून तक 10,000 लोग इस ग्रुप का हिस्सा बन जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके.