लखनऊ: लखनऊ के बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बाईजूज कंपनी नये अवसर लेकर आई है. कंपनी यहां के छात्रों का ऑनलाइन इंटरव्यू लेकर प्लेसमेंट देगी. इससे यहां के छात्रों के लिए रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल की ओर से बीटेक, बीबीए, बीकॉम, बीएससी और एमएससी के छात्रों का बाईजूज कंपनी ऑनलाइन इंटरव्यू लेगी.
ऑनलाइन इंटरव्यू से होगा प्लेसमेंट
कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनिंग और बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट की नौकरी के लिए पहले टेलिफोनिक इंटरव्यू लिया जायेगा. यहां से सलेक्ट होने वाले छात्र दूसरे राउंड के लिए चुने जायेंगे. इसके बाद वीडियो के माध्यम से इंटरव्यू लिया जायेगा और आखिरी चरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सलेक्ट किये जायेंगे. इसके लिए छात्र निर्धारित लिंक पर पंजीकरण करा सकते हैं.
यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता डॉक्टर रचना गंगवार ने बताया कि बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनिंग के तौर पर चयनित छात्रों को 3 लाख के सालाना के पैकेज और काम के आधार पर इंसेंटिव दिया जायेगा, जबकि बिजनेस एसोसिएट को 10 लाख सालाना का पैकेज दिया जायेगा. यूनिवर्सिटी बच्चों के भविष्य को देखते हुए रोजगार को लेकर इस तरह के कार्यक्रम का आगे भी आयोजन कराती रहेगी, ताकि छात्रों को रोजगार के अवसर मिलते रहें.