ETV Bharat / state

IIIT के दूसरे दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को एक दिन पहले करना होगा रिपोर्ट, जानिए वजह - दूसरा दीक्षांत समारोह

राजधानी लखनऊ में स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) का दूसरा दीक्षांत समारोह (Second Convocation Of IIIT) 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शिरकत करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 3:24 PM IST

लखनऊ : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) का दूसरा दीक्षांत समारोह आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होना है. इस दीक्षांत समारोह में संस्थान के शैक्षणिक सत्र 2018 से 2021 तक के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. संस्थान ने डिग्री पाने वाले सभी विद्यार्थियों को 11 दिसंबर तक संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए संस्थान की तरफ से सभी डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को आधिकारिक तौर पर ईमेल भेज दिया गया है. सभी विद्यार्थियों को हर हाल में 11 तारीख को रिपोर्ट करने का आग्रह किया गया है. जो भी छात्र 11 तारीख को रिपोर्ट नहीं करेंगे उन्हें दीक्षांत समारोह में डिग्री नहीं प्रदान की जाएगी. ऐसे छात्रों को बाद में संस्थान की तरफ से डिग्री दे दी जाएगी. ज्ञात हो कि संस्थान के दूसरे दीक्षांत समारोह में कुल 315 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जानी है. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हो रही हैं.


सभी विद्यार्थियों को संस्थान में करना है रिपोर्ट : ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर अरुण मोहन शैरी ने बताया कि 'दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति को आना है. इस बार हमारा दीक्षांत समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में जिन छात्रों को डिग्री प्रदान की जानी है उन्हें एक दिन पहले ही संस्थान में रिपोर्ट करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को डिग्री मिलनी है उनकी पहचान पहले से हो सके इसके लिए उन्हें एक दिन पहले ही बुलाया गया है. निदेशक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले सभी 315 छात्र मौजूदा समय में देश और विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं. ऐसे में उन्हें बाहर से इस समारोह में शामिल होने के लिए आना है. इसको देखते हुए सभी डिग्री पाने वाले छात्रों को 11 दिसंबर तक संस्थान में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं. निदेशक ने बताया कि दूसरे दीक्षांत समारोह में जिन्हें डिग्री प्रदान की जाएगी उनमें 61 छात्राएं तथा 254 छात्र शामिल है.

लखनऊ : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) का दूसरा दीक्षांत समारोह आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होना है. इस दीक्षांत समारोह में संस्थान के शैक्षणिक सत्र 2018 से 2021 तक के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. संस्थान ने डिग्री पाने वाले सभी विद्यार्थियों को 11 दिसंबर तक संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए संस्थान की तरफ से सभी डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को आधिकारिक तौर पर ईमेल भेज दिया गया है. सभी विद्यार्थियों को हर हाल में 11 तारीख को रिपोर्ट करने का आग्रह किया गया है. जो भी छात्र 11 तारीख को रिपोर्ट नहीं करेंगे उन्हें दीक्षांत समारोह में डिग्री नहीं प्रदान की जाएगी. ऐसे छात्रों को बाद में संस्थान की तरफ से डिग्री दे दी जाएगी. ज्ञात हो कि संस्थान के दूसरे दीक्षांत समारोह में कुल 315 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जानी है. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हो रही हैं.


सभी विद्यार्थियों को संस्थान में करना है रिपोर्ट : ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर अरुण मोहन शैरी ने बताया कि 'दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति को आना है. इस बार हमारा दीक्षांत समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में जिन छात्रों को डिग्री प्रदान की जानी है उन्हें एक दिन पहले ही संस्थान में रिपोर्ट करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को डिग्री मिलनी है उनकी पहचान पहले से हो सके इसके लिए उन्हें एक दिन पहले ही बुलाया गया है. निदेशक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले सभी 315 छात्र मौजूदा समय में देश और विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं. ऐसे में उन्हें बाहर से इस समारोह में शामिल होने के लिए आना है. इसको देखते हुए सभी डिग्री पाने वाले छात्रों को 11 दिसंबर तक संस्थान में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं. निदेशक ने बताया कि दूसरे दीक्षांत समारोह में जिन्हें डिग्री प्रदान की जाएगी उनमें 61 छात्राएं तथा 254 छात्र शामिल है.

यह भी पढ़ें : IIIT लखनऊ के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मेधावियों को दी जाएंगी डिग्रियां

यह भी पढ़ें : Lung Health : IIT व IIIT ने खोजा दूर बैठे फेफड़ों के मरीजों की निगरानी का उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.