लखनऊ: एकेटीयू की 28 जनवरी से होने वाली ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षा को लेकर गुरुवार को छात्रों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों की ओर से ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन जारी हैं. वहीं, छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर पिछले 15 दिनों से ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अभियान चला रखा है.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) की 28 जनवरी से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन कराए जाने को लेकर छात्र लगाता आंदोलन कर रहे हैं .बता दे कि छात्र लगातार यह मांग कर रहे हैं कि जब एकेटीयू ने पढ़ाई ऑनलाइन करवाई है तो परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों कराई जा रही हैं. इन्हें भी ऑनलाइन होना चाहिए. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा सुरक्षित नहीं है.
इसे भी पढ़ें - UP Corona Update: शुक्रवार सुबह मिले 10 नए मरीज, एक्टिव केसों की भी बढ़ रही संख्या
वहीं, गुरुवार को करीब 100 छात्र सुबह 6 बजे से ही एकेटीयू परिसर के बाहर पहुंच गए थे. दोपहर तक प्रदर्शन के बाद 12 बजे छात्र पैदल मार्च करके बख्शी का तालाब की ओर निकल गए. जिसके बाद छात्रों ने चौराहे पर प्रदर्शन शुरू किया. लेकिन थोड़ी देर में एसडीएम पुलिस बल के साथ पहुंच गए और छात्रों को समझा-बुझाकर उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्रों ने बताया कि एकेटीयू प्रशासन शुक्रवार रात 8 बजे तक इस मामले में कोई निर्णय लेकर छात्रों को अवगत कराएगा. इस आश्वासन के बाद छात्र वापस चले गए. प्रदर्शन करने वालों में समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रदेश सचिव शुभम प्रताप सिंह लकी, उदय प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, आदर्श श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, हिमांशु संघर्षी, शिवम, कृष्णा, सुमित पाल, रितिक यादव और कई छात्र शामिल हुए.
वहीं, एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि सत्रांत परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित कराने को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ छात्र लिख रहे हैं. इस क्रम में गुरुवार को 5 विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने एकेटीयू में कुल सचिव नंदलाल सिंह, अधिष्ठाता स्नातक प्रोफेसर सुबोध बैरिया, उप कुलसचिव डॉ. आर के सिंह, परीक्षा विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ वार्ता की.
वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने स्वीकार किया कि उनकी पढ़ाई ऑफलाइन हुई है. इन लोगों ने ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग की जिस पर उन्हें बताया गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. परीक्षाओं को लेकर कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल से किसी की मुलाकात नहीं हुई है. इस बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक चीजें फैलाई जा रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप