लखनऊ: राजधानी में पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती से पेश आ रही है. जिले में कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित अवध चौराहा तीन तरफ से नेशनल हाई-वे को जोड़ता है. कृष्णा नगर और मानक नगर थानों की पुलिस अवध चौराहे के चारों ओर बैरिकेटिंग लगाकर सभी आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही हैं. वहीं मेडिकल या अन्य किसी इमरजेंसी सेवा में जाने वाले लोगों को ही निकलने दिया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस आ रही सख्ती से पेश
कोरोना वायरस का द्वितीय चरण चल रहा है. वहीं कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में लगभग 170 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसको देखते हुए लखनऊ में लॉकडाउन के द्वितीय चरण में कोई भी छूट नहीं दी गई है. साथ ही ज्यादा सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.
इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के अवध चौराहा जोकि आम दिनों में बहुत ही व्यस्ततम चौराहा कहा जाता है. यह अपने तीनों तरफ से नेशनल हाई-वे को जोड़ता है और एक तरफ शहर की ओर रोड गया है. चारों तरफ भीषण ट्रैफिक आम दिनों में इस चौराहे पर देखा जा सकता है, लेकिन इस समय पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ चारों सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर सभी आने-जाने वालों से बाहर निकलने की वजह पूछ रही है. वही जो लोग अपनी गाड़ी पर पुलिस लिखाकर रौब गाठने की कोशिश कर रहे थे, उनका भी रोक कर चालान कर रही है.
लॉकडाउन के दूसरे चरण में लखनऊ की जनता भी पुलिस का पूरी तरह सहयोग कर रही है. बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रही है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अनावश्यक ही सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस सख्ती के साथ इन लोगों पर कार्रवाई कर रही है और इन जैसे लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए इनकी गाड़ियों का चालान भी काट रही है.