लखनऊ: यूपी एसटीएफ को 200 लोगों से पांच करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम मिश्रा के साथ उसके साथी पंकज कुमार को भी गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से एक लाख अनाधिकृत डाटा, 16 लाख रुपये के चेक, एक लाख से अधिक की नकदी समेत तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.
मास्टरमाइंड चलाता था फर्जी कॉल सेंटर
- गैंग का मास्टरमाइंड शुभम मिश्रा नोएडा में छह फर्जी कॉल सेंटर का संचालन भी करता था.
- कॉल सेंटर में एयरटेल की फर्जी डीटीटीएम मशीन सहित टावर लगाने, बीमा पॉलिसी, आईपीओ इन्वेस्टमेंट जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के दावे पेश किए जाते थे.
- इसके साथ ही सिक्योरिटी, जीएसटी, स्टेट ट्रांजैक्शन, वैल्यू सर्विस, आईटी सर्विस, आईपीएल इंडिया के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी की जाती थी.
- गिरोह के सभी सदस्य खुद को एयरटेल का अधिकारी बताकर डील करते थे.
- लोगों को विश्वास दिलाने के लिए ये फर्जी मेल आईडी से एयरटेल का अधिकारी बनकर मेल भी करते थे.
एटीएस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह पिछले लंबे समय से सक्रिय था. उत्तर प्रदेश के उन्नाव इलाहाबाद जिलों सहित नोएडा मुंबई बिहार में भी इस गिरोह ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. ये गिरोह अब तक 200 से अधिक लोगों से ठगी कर चुका है.