ETV Bharat / state

STF ने लखनऊ से स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार - डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह

लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को लखनऊ में फैजाबाद रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के हत्थे चढ़े तस्कर पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का 1.5 किलो से अधिक स्मैक बरामद किया गया है.

लखनऊ से स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:25 PM IST

लखनऊः यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को लखनऊ में फैजाबाद रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के हत्थे चढ़े तस्कर पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का 1.5 किलो से अधिक स्मैक बरामद किया है. वहीं गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के पास से गाड़ी और नकदी भी जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के मुताबिक बीते कई दिनों से यूपी एसटीएफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लाकर लखनऊ में बेचा जा रहा है. इसी सूचना पर उनकी टीम कई दिनों से काम कर रही थी. सर्विलांस और मुखबिर की मदद से गुरुवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फैजाबाद रोड की ओर से स्मैक तस्कर आने वाला है, जो यूपी के विभिन्न जिलों समेत उत्तराखंड में स्मैक बेचने वाला है.

इसे भी पढ़ें- एक साल तक गाड़ी का चालान भरती रही युवती की सहेली, ऐसे खुला राज...

टीम ने फैजाबाद रोड में किसान पथ पुल के पास जाल बिछाकर बोलेरो सवार जैदपुर बाराबंकी निवासी मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 1.5 किलो स्मैक बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है. आरोपी ने बताया कि नेपाल निवासी नकली नोट का धंधा करने वाला पदमदाई से वो सस्ते दाम में भारत स्मैक लेकर आता है और यहां उसे ऊंचे दाम में सप्लाई करता है. यही नहीं आरोपी मुनव्वर 10 साल पहले स्मैक की तस्करी करने के आरोप में जेल भी जा चुका है.

लखनऊः यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को लखनऊ में फैजाबाद रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के हत्थे चढ़े तस्कर पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का 1.5 किलो से अधिक स्मैक बरामद किया है. वहीं गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के पास से गाड़ी और नकदी भी जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के मुताबिक बीते कई दिनों से यूपी एसटीएफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लाकर लखनऊ में बेचा जा रहा है. इसी सूचना पर उनकी टीम कई दिनों से काम कर रही थी. सर्विलांस और मुखबिर की मदद से गुरुवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फैजाबाद रोड की ओर से स्मैक तस्कर आने वाला है, जो यूपी के विभिन्न जिलों समेत उत्तराखंड में स्मैक बेचने वाला है.

इसे भी पढ़ें- एक साल तक गाड़ी का चालान भरती रही युवती की सहेली, ऐसे खुला राज...

टीम ने फैजाबाद रोड में किसान पथ पुल के पास जाल बिछाकर बोलेरो सवार जैदपुर बाराबंकी निवासी मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 1.5 किलो स्मैक बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है. आरोपी ने बताया कि नेपाल निवासी नकली नोट का धंधा करने वाला पदमदाई से वो सस्ते दाम में भारत स्मैक लेकर आता है और यहां उसे ऊंचे दाम में सप्लाई करता है. यही नहीं आरोपी मुनव्वर 10 साल पहले स्मैक की तस्करी करने के आरोप में जेल भी जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.