ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कहा, मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं, प्रदेश में नहीं थम रहा डेंगू - उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह (Congress State Spokesperson Sanjay Singh) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3 दिन में 2100 नए डेंगू मरीज मिले और लगभग 12000 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. यह तो सरकारी आंकड़े हैं, वास्तविक संख्या कहीं अधिक है. डेंगू से होने वाली मौतों के आंकड़े को भी कोरोना काल की तरह सरकार छिपा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:35 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस ने एक बार फिर से योगी सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर घेरा है. प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के मंत्री केवल फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं, समय रहते उन्होंने डेंगू के रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाया.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह (Congress State Spokesperson Sanjay Singh) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3 दिन में 2100 नए डेंगू मरीज मिले और लगभग 12000 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. यह तो सरकारी आंकड़े हैं, वास्तविक संख्या कहीं अधिक है. डेंगू से होने वाली मौतों के आंकड़े को भी कोरोना काल की तरह सरकार छिपा रही है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा, प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही है और इलाज के नाम पर लूट मची हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश मॉडल का बखान कर रहे हैं. हकीकत यह है कि डबल इंजन सरकार बन जाने के बाद अहंकार चरम पर है और धरातल पर सब कुछ नदारद है. ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में कोई सरकार है ही नहीं. सब कुछ राम भरोसे है.


कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह (Congress State Spokesperson Sanjay Singh) ने कहा कि जब प्रदेश में मच्छर बढ़ रहे थे तो शहर विकास मंत्री सफाई कर्मियों के साथ फोटो खींचा रहे थे. शहरों को फाॅगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव की आवश्यकता थी, लेकिन सब सिर्फ कागजों पर हो रहा था, जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स यानी डीबीसी का काम डेंगू के लिए जिम्मेदार मच्छरों के लार्वा को घर-घर जाकर ना सिर्फ नष्ट करना है, बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना भी है. इस बार एनएचएम की 2 साल की पीआईपी होने के बावजूद हजारों डीबीसी के लिए 7.5 करोड़ का बजट केंद्र से अभी तक आया ही नहीं. नतीजा यह हुआ कि डेंगू पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया. अब सरकार डेंगू के सामने नतमस्तक है और इंतजार कर रही है कि किसी तरह से ठंड बढ़े और तापमान 18 डिग्री से कम हो, जिससे कि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके. गुजरात से आए रिटायर्ड अधिकारी और वर्तमान में नगर विकास मंत्री पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का हाल है कि 46 जिलों में ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने वाली ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट ही नहीं लग पाई है. डेंगू फैलने के लिए पूरी तरह से डबल इंजन की सरकार दोषी है. मुख्यमंत्री से निवेदन है कि अपना ध्यान चुनाव प्रचार के बजाय उत्तर प्रदेश की डेंगू पीड़ित जनता और बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप पर लगाएं और प्रदेशवासियों को डेंगू से निजात दिलाएं.


प्रज्ञा सिंह बनी मध्य जोन की चुनाव प्रभारी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अनुमोदन पर प्रज्ञा सिंह को उप्र महिला कांग्रेस (मध्य जोन) लखनऊ नगर निकाय चुनाव का प्रभारी मनोनीत किया गया. जारी परिपत्र में उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि प्रज्ञा सिंह के लखनऊ नगर निकाय चुनाव का प्रभारी बनने पर कांग्रेस को निश्चित रूप से अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव के लिए 'मुलायम गढ़' बचाना असान नहीं, पहले भी हार का मिला है स्वाद

लखनऊ : कांग्रेस ने एक बार फिर से योगी सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर घेरा है. प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के मंत्री केवल फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं, समय रहते उन्होंने डेंगू के रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाया.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह (Congress State Spokesperson Sanjay Singh) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3 दिन में 2100 नए डेंगू मरीज मिले और लगभग 12000 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. यह तो सरकारी आंकड़े हैं, वास्तविक संख्या कहीं अधिक है. डेंगू से होने वाली मौतों के आंकड़े को भी कोरोना काल की तरह सरकार छिपा रही है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा, प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही है और इलाज के नाम पर लूट मची हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश मॉडल का बखान कर रहे हैं. हकीकत यह है कि डबल इंजन सरकार बन जाने के बाद अहंकार चरम पर है और धरातल पर सब कुछ नदारद है. ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में कोई सरकार है ही नहीं. सब कुछ राम भरोसे है.


कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह (Congress State Spokesperson Sanjay Singh) ने कहा कि जब प्रदेश में मच्छर बढ़ रहे थे तो शहर विकास मंत्री सफाई कर्मियों के साथ फोटो खींचा रहे थे. शहरों को फाॅगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव की आवश्यकता थी, लेकिन सब सिर्फ कागजों पर हो रहा था, जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स यानी डीबीसी का काम डेंगू के लिए जिम्मेदार मच्छरों के लार्वा को घर-घर जाकर ना सिर्फ नष्ट करना है, बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना भी है. इस बार एनएचएम की 2 साल की पीआईपी होने के बावजूद हजारों डीबीसी के लिए 7.5 करोड़ का बजट केंद्र से अभी तक आया ही नहीं. नतीजा यह हुआ कि डेंगू पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया. अब सरकार डेंगू के सामने नतमस्तक है और इंतजार कर रही है कि किसी तरह से ठंड बढ़े और तापमान 18 डिग्री से कम हो, जिससे कि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके. गुजरात से आए रिटायर्ड अधिकारी और वर्तमान में नगर विकास मंत्री पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का हाल है कि 46 जिलों में ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने वाली ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट ही नहीं लग पाई है. डेंगू फैलने के लिए पूरी तरह से डबल इंजन की सरकार दोषी है. मुख्यमंत्री से निवेदन है कि अपना ध्यान चुनाव प्रचार के बजाय उत्तर प्रदेश की डेंगू पीड़ित जनता और बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप पर लगाएं और प्रदेशवासियों को डेंगू से निजात दिलाएं.


प्रज्ञा सिंह बनी मध्य जोन की चुनाव प्रभारी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अनुमोदन पर प्रज्ञा सिंह को उप्र महिला कांग्रेस (मध्य जोन) लखनऊ नगर निकाय चुनाव का प्रभारी मनोनीत किया गया. जारी परिपत्र में उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि प्रज्ञा सिंह के लखनऊ नगर निकाय चुनाव का प्रभारी बनने पर कांग्रेस को निश्चित रूप से अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव के लिए 'मुलायम गढ़' बचाना असान नहीं, पहले भी हार का मिला है स्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.