अलीगढ़: हैदराबाद में हुई महिला पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. जिला कलेक्ट्रेट में महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों की सुनवाई करने पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने बयान कड़ा दिया. उन्होंने इस घटना पर सख्त रुख लेते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए.
इस तरह हो सजा
- राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा ऐसी घटनाओं पर अंकुश तभी लगेगा जब ऐसे कृत्य करने वाले आरोपियों को जल्द फांसी की सजा जल्दी होगी.
- मां अपनी बेटियों के साथ बेटों को भी शिक्षा दें, कि वह सभी महिलाओं का सम्मान करें.
- अगर आरोपी की उम्र 20 वर्ष है, तो उसकी 20 दिन के अंदर ही फांसी की सजा होनी चाहिए.
- इसके साथ ऊपर अपील करने का मौका भी नहीं मिलना चाहिए.
- इस तरह जल्द ही महिलाओं पर अपराध रुकेंगे.
इस तरह का कृत्य करने वालों को ऐसी सजा मिले कि कि उनकी और दूसरों की भी रूह कांप जाए. मां अपने बेटों को शिक्षा दे कि वह जैसे अपनी बहन का सम्मान करता है वैसे ही दूसरों की बहन की भी करे.
-मीना कुमारी, यूपी राज्य महिला आयोग सदस्य