लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही बर्फीली पश्चिमी हवाओं ने सुबह व रात के समय ठंडक बढ़ाई है. दिन में आसमान साफ होने तथा धूप खिलने से लोगों को ठंडक से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश में चल रही तेज रफ्तार पश्चिमी हवाओं का सिलसिला अब धीरे-धीरे थमेगा. इसके बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है.
यूपी से कोहरा साफ, ठंड फिर लौटी: तेज रफ्तार पश्चिमी हवाओं ने जहां ठंडक में इजाफा किया है, वहीं प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर पड़ रहे घने कोहरे को साफ कर दिया है, जिससे सुबह से ही आसमान साफ है.
लखनऊ में आज का मौसम: लखनऊ में रविवार को सुबह के समय 25 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहीं, जिससे सुबह व रात के समय ठंडक बढ़ी है. दिन में आसमान साफ होने तथा तेज धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
रामनगरी अयोध्या रही सबसे ठंडी: रविवार को भी उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान कानपुर देहात में 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले पांच दिनों के अंदर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में लौटी ठंड; बर्फीली हवाओं के फर्राटे ने गिराया तापमान, बिजनौर सबसे ठंडा जिला