लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. कुछ दिन पहले प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी. इसके कारण रवि की फसलों को नुकसान पहुंचा था. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर 7 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई है.
बीते शनिवार की रात लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत यूपी के कई जिलों में ठंडी हवा के साथ जोरदार बारिश हुई थी. शामली और बुलंदशहर में तो बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी. जिसके चलते गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था. इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: निर्भया केस : पवन की भी दया याचिका खारिज, नए डेथ वारंट के लिए याचिका दायर
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यह बारिश पश्चिम विक्षोभ के चलते हो रही है. 5, 6 और 7 मार्च तक पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा. इसके चलते तेज हवा चलेगी. उसके बाद कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा. 13 और 14 मार्च को यह पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा. मौसम निदेशक ने बताया कि बारिश और तेज हवा के चलते तापमान नहीं चढ़ेगा, लेकिन मौसम में कुछ ठंडक रह सकती है.