लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसमंदा मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान के बाद से देश में पिछड़े मुसलमानों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऑल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज ने पीएम मोदी के बयान का स्वागत करते हुए अपने समाज को लेकर बड़ी मांग रख दी है. महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सिर्फ बोलने से नहीं बल्कि पसमंदा मुसलमानों के लिए काम करने से यह समाज उनके साथ जाएगा.
यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा के कारण सहारनपुर में 19 जुलाई से बंद रहेंगे 1 से 12 तक के स्कूल
ऑल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पसमंदा मुसलमानों की बात की है. इसलिए हम और हमारा समाज उनका शुक्रगुजार है. लेकिन सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे समाज की आबादी के अनुपात से मंत्रिमंडल में हमें हिस्सेदारी दें. उन्होंने आगे कहा कि बिना हिस्सेदारी के कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता. इसके लिए हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप