लखनऊ: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ऐलान के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. बुधवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा था कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद, सरकार बुजुर्गों को मुफ्त में दिल्ली से अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएगी. केजरीवाल के इस ऐलान के बाद योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने उनपर तंज कसते हुए राम मंदिर के विषय को आम आदमी पार्टी का राजनीति का विषय बताया.
'दिल्ली के भीतर 'राम राज्य' लाने की कोशिश की'
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि निजी तौर वो हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान रामचंद्र जी के भक्त हैं, इस नाते वे रामचंद्र जी के भी भक्त हुए. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले छह सालों में दिल्ली के भीतर 'राम राज्य' लाने की कोशिश की है. दिल्ली सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद, सरकार बुजुर्गों को मुफ्त में दिल्ली से अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएगी.
इसे भी पढ़ें-IGP में होगी BJP की बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन
मोहसिन रजा ने केजरीवाल पर बोला हमला
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अयोध्या में मंदिर की जगह यूनिवर्सिटी बनाने की राय देने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी आज सदन में अपने फायदे के लिये बयान दे रहे हैं कि जब राम मंदिर निर्माण हो जाएगा तो हम जनता को दर्शन करवाएंगे. मोहसिन रजा ने कहा कि केजरीवाल को अब प्रभु श्री राम जी के दर्शन की याद आ रही है. आप लोग को और चुनाव में वहां पर यूनिवर्सिटी बनवाते फिर रहे थे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर भाजपा के लिए आस्था का विषय था , है और रहेगा. सदन में श्री राम मंदिर को लेकर इस तरह के बयान देने यह स्पष्ट हो गया है कि यह केजरीवाल के लिए राजनीति का एक मुद्दा है.