लखनऊ : जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक आखिरकार काम पर लौट आए हैं. उनका इस्तीफा नामंजूर होने के बाद वह पहली बार किसी बैठक में शामिल हुए. दिनेश खटीक सिंचाई विभाग के मुख्यालय में बुधवार को कम वर्षा को लेकर आयोजित की गई बैठक में पहुंचे. जहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी मौजूद रहे.
बैठक में उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग में हो रही कम वर्षा को लेकर सिंचाई विभाग की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई. इससे पहले दिनेश खटीक करीब एक सप्ताह पहले भूगर्भ जल सप्ताह के समापन के मौके पर लोक भवन नहीं पहुंचे थे, जबकि वह आमंत्रित थे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि थे. गौरतलब है कि दिनेश खटीक ने कुछ समय पहले अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेज दिया था. उन्होंने जलशक्ति विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि दलित होने के नाते मंत्रालय में उनकी सुनवाई नहीं होती है. उनको बैठकों में भी शामिल नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें : यूपी ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: मंत्रियों की नाराजगी के बाद सरकार करेगी जल्द बड़े फेरबदल
दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पार्टी ने हर स्तर पर डैमेज कंट्रोल करते हुए खटीक को मनाकर उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप