ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में पहले दिन बरेली का जलवा - लखनऊ राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता

लखनऊ में पीआरडी परेड ग्राउंड में चार दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

युवाओं को मिलें पुरस्कार
युवाओं को मिलें पुरस्कार
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:26 PM IST

लखनऊ: जिले की जेल रोड स्थित पीआरडी परेड ग्राउंड में चार दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश के लखनऊ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर एवं आगरा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जीते खिलाड़ियों को अपर मुख्य सचिव ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.


चार दिवसीय ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजधानी में चार दिवसीय राज्य ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कई खेल प्रतियोगिताएं होंगीं. पहले दिन की प्रतियोगिता में पुरुष और महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. दोनों वर्गों की इस प्रतियोगिता में बरेली की तनु पटेल ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर की दौड़ में पहले स्थान पर बरेली की तनु चौधरी रही. लखनऊ की शिवांशी अवस्थी ने 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया. इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ में बरेली की तनु चौधरी ने पहला स्थान पाया. आगरा की शिवानी ने 1500 मीटर और 3000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में झांसी की राजा बेटी, गोला फेंकने में लखनऊ की अंतिमा मिश्रा, भाला फेंक प्रतियोगिता में बरेली की सलोनी और चक्का फेंक में बरेली की झलक ने पहला स्थान हासिल किया.

राज्य सरकार चला रही मुहिम

अपर मुख्य सचिव डिंपल वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को खेल प्रतियोगिता से जोड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में प्रदेश के सुदूर अंचलों के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. उन्होंने इस अभियान में खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से नियमों का सम्मान करने पर भी जोर दिया है.

लखनऊ: जिले की जेल रोड स्थित पीआरडी परेड ग्राउंड में चार दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश के लखनऊ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर एवं आगरा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जीते खिलाड़ियों को अपर मुख्य सचिव ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.


चार दिवसीय ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजधानी में चार दिवसीय राज्य ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कई खेल प्रतियोगिताएं होंगीं. पहले दिन की प्रतियोगिता में पुरुष और महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. दोनों वर्गों की इस प्रतियोगिता में बरेली की तनु पटेल ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर की दौड़ में पहले स्थान पर बरेली की तनु चौधरी रही. लखनऊ की शिवांशी अवस्थी ने 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया. इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ में बरेली की तनु चौधरी ने पहला स्थान पाया. आगरा की शिवानी ने 1500 मीटर और 3000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में झांसी की राजा बेटी, गोला फेंकने में लखनऊ की अंतिमा मिश्रा, भाला फेंक प्रतियोगिता में बरेली की सलोनी और चक्का फेंक में बरेली की झलक ने पहला स्थान हासिल किया.

राज्य सरकार चला रही मुहिम

अपर मुख्य सचिव डिंपल वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को खेल प्रतियोगिता से जोड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में प्रदेश के सुदूर अंचलों के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. उन्होंने इस अभियान में खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से नियमों का सम्मान करने पर भी जोर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.