लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से आज 72 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई. राज्य कार्यकारिणी में नरेश उत्तम पटेल को फिर से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके साथ ही डाॅ. फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय और जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव और श्यामलाल पाल एवं पूर्व मंत्री तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है.
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव, 40 सदस्य नामित किये गये हैं. कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने उत्तराखण्ड, कर्नाटक और बुराडी दिल्ली में नए अध्यक्ष, महासचिव और प्रभारी नामित कर दिए हैं.
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखण्ड में राव अहमद को अध्यक्ष, राव जुल्फिकार राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड को गढ़वाल मंडल का प्रभारी, गुरू तीरथ सिंह को महासचिव और अरविन्द यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड को कुमांऊं मंडल का प्रभारी बनाया गया है.
कर्नाटक में सी.एन.वी. हरि को अध्यक्ष और अक्षय दीप यादव को प्रभारी बनाया गया है. बुराड़ी, दिल्ली में मनोज कुमार यादव को अध्यक्ष और शाहनवाज अब्बासी एवं आस मोहम्मद को प्रभारी दिल्ली नामित किया गया है.