लखनऊ: यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपना नया साल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया. भाजपा अध्यक्ष साल के पहले दिन शुक्रवार को शहर के बूथ पर पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता देवतुल्य हैं और कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं. कार्यकर्ताओं की वजह से ही भाजपा यहां तक पहुंची है.
पीएम मोदी पर नहीं लग सकता कभी दाग
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी का गौरवशाली इतिहास रहा है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन पर कभी दाग नहीं लग सकता. वह गांव, गरीब और किसान की खुशहाली के लिए दिन रात काम करते हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष के घर इसलिए नव वर्ष मनाने आया हूं कि अगर साल 2020 में पार्टी के किसी भी पदाधिकारी के कोई गलती हुई हो, तो उसे भूलाकर हम नव वर्ष में पूरी मेहनत से संगठन के लिए काम करेंगे. जिससे कि गांव-गांव में कमल खिले. उन्होंने कहा कि कमल खिलने के बाद हम गांव, गरीब और किसान की सेवा कर सकेंगे.
भाजपा में नहीं है परिवारवाद
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां परिवारवाद नहीं है. भाजपा में ही कोई बूथ अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष तक ही यात्रा कर सकता है. साल 2020 की गलतियों को भूलाकर हम साल 2021 में नए सिरे से संगठन और पार्टी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां किसी गरीब का बेटा भी पीएम और सीएम बन सकता है. उन्होंने कहा कि बूथ के कार्यकर्ता हमारे परिवार की तरह हैं. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.