ETV Bharat / state

AKTU के विशेषज्ञों ने महिला उद्यमियों को बाजार में टिके रहने के बताए रास्ते

डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के विशेषज्ञों ने महिला उद्यमियों को बाजार में टिके रहने और आगे बढ़ने के रास्ते बताए. महिलाएं जो उद्यमी बन चुकी हैं और जो बनना चाहती हैं वे अपने बिजनेस कैसे आगे बढ़ाएं, फंडिंग कहां से प्राप्त करें और बिजनेस स्ट्रेटजी कैसे तैयार करें जैसे विषयों पर जानकारी दी.

ो
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:20 PM IST

लखनऊ : डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के विशेषज्ञों ने महिला उद्यमियों को बाजार में टिके रहने और आगे बढ़ने के रास्ते बताए. महिलाएं जो उद्यमी बन चुकी हैं और जो बनना चाहती हैं वे अपने बिजनेस कैसे आगे बढ़ाएं, फंडिंग कहां से प्राप्त करें और बिजनेस स्ट्रेटजी कैसे तैयार करें जैसे विषयों पर जानकारी दी. स्टार्ट-अप इंडिया ने स्टार्टअप इन यूपी और एकेटीयू के इनोवेशन हब की ओर से महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया स्टेट कार्यशाला का आयोजन किया.

एकेटीयू इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने बताया कि महिला उद्यमियों को बताया कि बिजनेस में अगर नवाचार है तो वह स्टार्टअप है. इसलिए किसी भी व्यवसाय में नवाचार को जरूर जोड़ें. उन्होंने 50 महिला उद्यमियों को बताया कि आमतौर में भारत में होता ये है कि पहले नवाचार को बाजार में ले आते हैं और उसके बाद पेटेंट के लिए जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर आपका आइडिया पेटेंट नहीं है तो कोई भी उसे चुरा लेगा और आप कुछ नहीं कर पाएंगे, इसलिए पहले आइडिया का पेटेंट कराएं फिर बाजार में आएं. महीप सिंह ने कहा कि जब तक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता न हो बाजार से इन्वेस्टमेंट न लें, क्योंकि इसके बदले आपको अपने शेयर देने पड़ेंगे जो कहीं न कहीं आपको नुकसान करेंगे. सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज (Center for Advanced Studies) के निदेशक प्रो एमके दत्ता ने कहा कि सामाजिक बदलाव में महिला उद्यमियों की अहम भूमिका है. साथ ही अर्थव्यवस्था भी तेजी से आगे बढ़ेगी. इससे न केवल महिलाएं समाज में अपना-अलग स्थान बनाएंगी, बल्कि उन्हें पहचान भी होगी. महिलाएं जब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहेंगी तो उन्हें समाज में समानता मिलेगी.

महिलाओं ने बताई कहानी : स्टार्टअप इंडिया से प्रतिभाग करने आई शांभवी शर्मा और खुशबू वर्मा ने उद्यमियों के लिए स्टार्टअप इंडिया की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और महिला उद्यमियों के सवालों के जवाब दिए. शांभवी ने बताया कि महिलाओं के लिए सरकार और दूसरी संस्थाएं कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में महिला उद्यमियों ने शानदार परिणाम दिए हैं.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त निलंबित, लापरवाही और भ्रष्टाचार के हैं गंभीर आरोप

लखनऊ : डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के विशेषज्ञों ने महिला उद्यमियों को बाजार में टिके रहने और आगे बढ़ने के रास्ते बताए. महिलाएं जो उद्यमी बन चुकी हैं और जो बनना चाहती हैं वे अपने बिजनेस कैसे आगे बढ़ाएं, फंडिंग कहां से प्राप्त करें और बिजनेस स्ट्रेटजी कैसे तैयार करें जैसे विषयों पर जानकारी दी. स्टार्ट-अप इंडिया ने स्टार्टअप इन यूपी और एकेटीयू के इनोवेशन हब की ओर से महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया स्टेट कार्यशाला का आयोजन किया.

एकेटीयू इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने बताया कि महिला उद्यमियों को बताया कि बिजनेस में अगर नवाचार है तो वह स्टार्टअप है. इसलिए किसी भी व्यवसाय में नवाचार को जरूर जोड़ें. उन्होंने 50 महिला उद्यमियों को बताया कि आमतौर में भारत में होता ये है कि पहले नवाचार को बाजार में ले आते हैं और उसके बाद पेटेंट के लिए जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर आपका आइडिया पेटेंट नहीं है तो कोई भी उसे चुरा लेगा और आप कुछ नहीं कर पाएंगे, इसलिए पहले आइडिया का पेटेंट कराएं फिर बाजार में आएं. महीप सिंह ने कहा कि जब तक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता न हो बाजार से इन्वेस्टमेंट न लें, क्योंकि इसके बदले आपको अपने शेयर देने पड़ेंगे जो कहीं न कहीं आपको नुकसान करेंगे. सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज (Center for Advanced Studies) के निदेशक प्रो एमके दत्ता ने कहा कि सामाजिक बदलाव में महिला उद्यमियों की अहम भूमिका है. साथ ही अर्थव्यवस्था भी तेजी से आगे बढ़ेगी. इससे न केवल महिलाएं समाज में अपना-अलग स्थान बनाएंगी, बल्कि उन्हें पहचान भी होगी. महिलाएं जब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहेंगी तो उन्हें समाज में समानता मिलेगी.

महिलाओं ने बताई कहानी : स्टार्टअप इंडिया से प्रतिभाग करने आई शांभवी शर्मा और खुशबू वर्मा ने उद्यमियों के लिए स्टार्टअप इंडिया की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और महिला उद्यमियों के सवालों के जवाब दिए. शांभवी ने बताया कि महिलाओं के लिए सरकार और दूसरी संस्थाएं कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में महिला उद्यमियों ने शानदार परिणाम दिए हैं.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त निलंबित, लापरवाही और भ्रष्टाचार के हैं गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.