लखनऊ: राजधानी की पुलिस अपराध को नियंत्रण करने में भले ही फेल होती नजर आ रही हो, लेकिन खुद को सोशल मीडिया पर हीरो साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पुलिस वालों के वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहे हैं.
अपराधी अपराध में मस्त,पुलिस हीरोगीरी में व्यस्त-
राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. पिछले 5 दिनों में 5 गोली कांड को अंजाम दिया गया. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के पुलिस के सिर पर फिल्मी बुखार चढ़ गया है. गोसाईगंज में तैनात दारोगा जलसा चौधरी का सिंघम अवतार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पीजीआई थाना क्षेत्र की चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज आरिफ खान का भी टिक टॉक पर एक वीडियो वायरल हुआ.
एसएसपी का फरमान, वर्दी में न डालें वीडियो-
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ईटीवी भारत के द्वारा चलाई गई खबर का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के सभी पुलिसवालों को एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि कोई भी पुलिसवाला वर्दी में या असलहा के साथ किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना वीडियो या फोटो नहीं डालेगा.
ये भी पढ़ें:-राधे लाल स्वीट्स की नकली मिठाइयों से सावधान, सैंपल जांच में फेल
यह एक जांच का विषय है और एक बार उनसे स्पष्टीकरण जरूर लिया जाएगा. यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा होती है तो कार्रवाई की जाएगी.
-कलानिधि नैथानी,एसएसपी, लखनऊ